साउथ अफ्रीका में हनुमान चालीसा की गूंज, हिंदू संगठन ने बांटी 60,000 प्रतियां

1 day ago

South Africa: दक्षिण अफ्रीका में हिंदू धर्म को काफी माना जाता है. यहां कई लोग सनातन धर्म में आस्था रखते हैं. वहीं यहां के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने दक्षिण अफ्रीका के 8 मंदिरों में हनुमान चालीसा की प्रतियां बांटी हैं. इसके साथ ही जरूरतमंदों को कुछ जरूरत का सामान भी बांटा.  

ये भी पढ़ें- चीन में बैठकर भारत के नॉर्थईस्ट पर मोहम्मद यूनुस ने क्या 'ज्ञान' दिया? वीडियो देखकर गुस्सा हो रहे भारतीय

बांटी गईं हनुमान चालीसा की प्रतियां 
दक्षिण अफ्रीका में एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देश भर के आठ मंदिरों में हनुमान चालीसा की 60,000 छोटी प्रतियां वितरित की हैं. 'एसए हिंदूज' संगठन के सदस्यों ने ग्वातेंग प्रांत के विभिन्न क्लबों के मोटरसाइकिल सवार लोगों के नेतृत्व में रविवार को वितरण अभियान चलाया और उन्होंने जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए लगभग दो टन किराने का सामान भी इकट्ठा किया.

भक्तों ने दिया समर्थन 
'एसए हिंदूज' की संस्थापक पंडिता लूसी सिगबन ने कहा,' हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि बहुत सारे भक्त मंदिरों में आए और खासकर क्वाजुलू-नताल (कल) जैसे पास के प्रांतों के भी लोग इस पहल का बड़े ही उत्साह के साथ समर्थन कर रहे थे.' 

ये भी पढ़ें- असम के पूर्व मंत्री की इकलौती बेटी ने किया सुसाइड, घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

2029 तक बांटेंगे इतनी कॉपियां 
दक्षिण अफ्रीका के हिंदुओं ने सबसे पहले 24 अगस्त 2024 को भक्ति के उत्सव के दौरान 'शेरेनो प्रिंटर्स' और 'इलेक्ट्रो ऑनलाइन मीडिया' के साथ साझेदारी में 10 लाख हनुमान चालीसा की प्रतियां वितरित करने की पहल की शुरुआत की. उनकी योजना 2029 तक हनुमान चालीसा की 10 लाख प्रतियां वितरित करने की है. (इनपुट- भाषा)

Read Full Article at Source