साउथ का ये चमत्कारी मंदिर! एक बार दर्शन करने से पूरी होती हैं हर मनोकामना!

3 weeks ago

Stambhampalli Temple: राजन्ना सिरिसिल्ला के स्टांभमपल्ली गांव का यह मंदिर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है. सद्गुरु साईंनाथ महाराज और दत्तात्रेय स्वामी की पूजा यहां प्रतिदिन होती है.

News18 हिंदीLast Updated :October 29, 2024, 10:50 ISTEditor pictureWritten by
  Abhay Pandey

01

news 18

भक्तों का मानना है कि यहां पर चढ़ावा चढ़ाने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह मंदिर असल में कौन सा है? किस भगवान की यहां प्रतिदिन पूजा की जाती है? Local18 आपके लिए इस मंदिर के पवित्र मंदिर के बारे में बताते हैं...

02

news 18

डॉ. श्री श्री देवदासु गुरुजी ने Local18 को बताया कि राजन्ना सिरिसिल्ला जिले के बोईनपल्ली मंडल के स्टांभमपल्ली गांव में सद्गुरु साईंनाथ महाराज की प्रतिदिन पूजा होती है. विशेषकर, गुरुवार को सद्गुरु साईंनाथ महाराज के साथ ही दत्तात्रेय स्वामी का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है.

03

news 18

उन्होंने कहा कि गुरुवार को स्वामी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस दिन, बड़ी संख्या में भक्त भक्ति भाव से भगवान को फूल अर्पित करने आए. बाद में, यहां भोजन अर्पण के समय भक्तों की मनोकामनाएं पूरी की जाती हैं.

04

news 18

भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं. बोईनपल्ली मंडल की दूसा भाग्यलक्ष्मी ने कहा कि इस स्वामी की पूजा करके ही उनके बेटे को जीवन के खतरे से बचाया गया और वह अब स्वस्थ है. इस अवसर पर स्टांभमपल्ली गांव के रामुलु ने Local18 को बताया कि उनकी बेटी को भगवान के दर्शन और पूजा से नौकरी मिली.

05

news 18

कहा जाता है कि भक्तों के स्वैच्छिक सहयोग से दाताओं ने इस मंदिर का निर्माण करवाया. भक्तों की इच्छाएं पूरी होने के बाद वे भगवान को स्वेच्छा से भेंट देते हैं और मंदिर में सुविधाएं स्थापित करने का कार्य करते हैं. डॉ. श्री श्री देवदासु गुरुजी ने Local18 को बताया कि इस स्वामी के मंदिर के पास एक स्वयंभूग मेडी के पेड़ के नीचे नीम के पेड़ के साथ श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज और दत्तात्रेय स्वामी प्रकट हुए.

06

news 18

देवदासु जी के अनुसार, यह मंदिर अविवाहितों को विवाह, निःसंतान को संतान, बेरोजगारों को नौकरी और बीमारों को स्वास्थ्य प्रदान करता है. मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

07

news 18

गुरुजी देवदासु ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों को दत्तात्रेय जाप और साईंनाथ जाप करने से उनके सभी पाप मिट जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भक्तों का विश्वास है कि यह एक अद्भुत मंदिर है.

Read Full Article at Source