सावन में बच्चों की मौज, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, हर सोमवार मिलेगी छुट्टी

7 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 14:09 IST

Schools Closed Tomorrow: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पावन महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. इसीलिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी.

सावन में बच्चों की मौज, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, हर सोमवार मिलेगी छुट्टी

Schools Closed Tomorrow: अगस्त में सावन खत्म होने तक ज्यादातर स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी

हाइलाइट्स

14 जुलाई 2025 को सावन का पहला सोमवार है.एमपी के उज्जैन में सावन भर हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे.यूपी में बदायूं और बरेली में स्कूलों की छुट्टी रहेगी.

नई दिल्ली (Schools Closed Tomorrow). सावन का महीना 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से शुरू हो गया है. इस पवित्र महीने में शिवभक्त बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है. सावन के महीने में सोमवार का महत्व आम दिनों की अपेक्षा बढ़ जाता है. कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से निकालने के लिए विभिन्न जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाता है. कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल पहुंचने या लौटने में परेशानी से बच्चों को बचाने के लिए कई जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश के उज्जैन और उत्तर प्रदेश के बदायूं और बरेली जिलों में सावन भर हर सोमवार को स्कूल बंद रखे जाएंगे (School Holidays in July 2025). कुछ जगहों पर शनिवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. हालांकि शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आना होगा. कुछ स्कूलों में सोमवार की छुट्टी के बदले रविवार को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया है. इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा. आप अपने स्कूल में कॉल करके छुट्टी पर लेटेस्ट अपडेट पता कर सकते हैं.

UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में स्कूल कहां-कहां बंद रहेंगे?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भगवान शिव के मंदिर हैं. वहां हर सोमवार को भक्तों का तांता लगता है. सावन के महीने में शिवभक्तों की संख्या बढ़ जाती है और कांवड़ यात्रा के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. इस दौरान बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए बदायूं, बरेली और वाराणसी समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे (Schools Closed in UP).

1. बदायूं: जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक सावन भर सभी सोमवारों को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है (Schools Closed in Badaun). कुछ स्कूलों में शनिवार को भी छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा.

2. बरेली: शहर के सप्तनाथ मंदिर के साथ ही गुलड़िया गौरीशंकर और सिद्ध गोपाला बाबा मंदिर समेत शिवालयों में कांवड़िये जलाभिषेक करेंगे. महादेव के भक्त कई किलोमीटर तक पैदल चलते हुए कंधों पर कांवड़ रखकर आएंगे. इस अवसर पर सावन के हर सोमवार को छुट्टी का आदेश दिया गया है.

Schools Closed in MP: मध्य प्रदेश में कहां स्कूल बंद रहेंगे?

उज्जैन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन क्षेत्र में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे (MP Schools Closed). इसके बदले रविवार को क्लासेस लगाई जाएंगी. इससे कांवड़ यात्रा में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. उज्जैन महाकाल में देशभर के भक्तों का तांता लगेगा. सभी स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि कल स्कूल के लिए निकलने से पहले अपने जिले और क्षेत्र का स्टेटस पता कर लें. इससे आप जाम में फंसने से बच जाएंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

सावन में बच्चों की मौज, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, हर सोमवार मिलेगी छुट्टी

Read Full Article at Source