साहिल या मुस्कान... सौरभ राजपूत के मर्डर में कौन था सबसे बड़ा दरिंदा, जानें

17 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 16:17 IST

Meerut Saurabh Rajput Murder Case Update: मेरठ के सौरभ राजपूत के मर्डर में साहिल या मुस्कान- कौन था असली दरिंदा? मेरठ में हुई इस घिनौने मर्डर केस की धीरे-धीरे परतें खुलने लगी हैं. क्या है हत्या की साजिश का पूरा...और पढ़ें

साहिल या मुस्कान... सौरभ राजपूत के मर्डर में कौन था सबसे बड़ा दरिंदा, जानें

मुस्कान या साहिल, आखिर कौन है सौरभ के मर्डर का असली कातिल

हाइलाइट्स

इस खौफनाक साजिश का असली सूत्रधार कौन था?मुस्कान ने साहिल की कमजोरी को समझा और उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया.मुस्कान ने हत्या से पहले ब्लिंकिट से ब्लीच मंगाई,

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने न सिर्फ शहर को हिलाकर रख दिया, बल्कि इस सनसनीखेज वारदात ने सवालों का ऐसा जाल बुना है कि हर कोई हैरान है. पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की, लेकिन इस खौफनाक साजिश का असली सूत्रधार कौन था? क्या यह मुस्कान की चालाकी थी या साहिल का अंधविश्वास और जुनून? पुलिस की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जो इस गुत्थी को और उलझा रहे हैं.

मुस्कान: साजिश की शातिर मास्टरमाइंड?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि मुस्कान रस्तोगी इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता थी. उसने साहिल की कमजोरी को समझा और उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया. साहिल अपनी मां से बेहद प्यार करता था और उनकी याद में अक्सर भावुक हो जाता था. मुस्कान ने इसी कमजोरी को हथियार बनाया. उसने स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाकर साहिल को मैसेज भेजे, जिसमें लिखा कि सौरभ की हत्या जरूरी है. इतना ही नहीं, उसने सौरभ की फर्जी आईडी बनाकर यह दिखाने की कोशिश की कि सौरभ के मां-बाप उसे मारना चाहते हैं. इसका मकसद था कि हत्या के बाद सौरभ के परिजनों पर शक जाए और वह साहिल के साथ बच निकले.

क्यों मगाई ब्लीच?
मुस्कान की प्लानिंग कितनी सोची-समझी थी, इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि उसने हत्या से पहले ब्लिंकिट से ब्लीच मंगाई, ताकि खून के धब्बों को साफ किया जा सके. हत्या के बाद उसने सौरभ का धड़ बेड के बॉक्स में रखा और उसी बेड पर सोई, जैसे कुछ हुआ ही न हो. शिमला में साहिल के साथ पति-पत्नी बनकर होटल में रुकना भी उसकी चाल का हिस्सा था. क्या यह सब मुस्कान की ठंडे दिमाग से रची गई साजिश थी?

साहिल: अंधविश्वास का शिकार या हत्यारा?
साहिल की भूमिका भी कम हैरान करने वाली नहीं है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि साहिल ने सौरभ का कटा सिर और हाथ 24 घंटे तक अपने कमरे में रखे और वहां सोया. उसके घर से तंत्र-मंत्र की तस्वीरें और भगवान शिव के चित्र मिले, जो उसके अंधविश्वास को दर्शाते हैं. मुस्कान ने साहिल को यह यकीन दिलाया कि उसकी मां की आत्मा या देवी मां ने सौरभ की हत्या का आदेश दिया है. साहिल इस बात में इतना डूब गया कि उसने हत्या को जायज ठहरा लिया, लेकिन क्या वह सिर्फ मुस्कान का मोहरा था, या उसका अपना जुनून भी इस वारदात में शामिल था?

2024 से शुरू हुई साजिश
पुलिस को दोनों ने बताया कि सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी. दोनों साथ रहना चाहते थे और इसके लिए सौरभ की हत्या जरूरी समझते थे. गांव-गांव घूमकर उन्होंने जानवरों को दफनाने की जगह तलाशी, ताकि शव को छिपाया जा सके. हत्या के लिए चाकू, उस्तरा, नींद की गोलियां और ब्लीच तक की व्यवस्था पहले से कर ली गई थी. यह सारी तैयारी बताती है कि यह कोई आवेश में लिया गया फैसला नहीं, बल्कि पूरी तरह से प्लान्ड मर्डर था, लेकिन इस प्लानिंग में किसका दिमाग ज्यादा चला?

पुलिस का नजरिया और सजा की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने इस अपराध को ‘अत्यंत जघन्य’ करार दिया. उनका कहना है कि इस तरह की वारदात का मोडस ऑपरेंडी इसे बेहद गंभीर श्रेणी में लाता है. ब्रह्मपुरी पुलिस जल्द चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी और दोनों आरोपियों को कठोर सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी की जाएगी, लेकिन सवाल वही है- साहिल और मुस्कान में से असली अपराधी कौन?

कौन था असली कातिल?
क्या मुस्कान ने साहिल को अपने जाल में फंसाकर हत्या करवाई, या साहिल का अंधविश्वास और प्रेम का जुनून भी इस साजिश का हिस्सा था? पुलिस की जांच में मुस्कान को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, लेकिन साहिल की हरकतें भी उसे सिर्फ एक कठपुतली नहीं दिखातीं. शायद सच इन दोनों के बीच कहीं छिपा है- एक शातिर दिमाग और एक अंधे जुनून का खतरनाक मेल है. इस हत्याकांड ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा, बल्कि यह सवाल भी छोड़ गया कि प्यार और विश्वास की आड़ में ऐसी क्रूरता कैसे पनप सकती है.

Location :

Meerut,Uttar Pradesh

First Published :

March 20, 2025, 16:17 IST

homecrime

साहिल या मुस्कान... सौरभ राजपूत के मर्डर में कौन था सबसे बड़ा दरिंदा, जानें

Read Full Article at Source