Last Updated:July 09, 2025, 19:28 IST
Muuzaffarpur Love Affair Murder: बिहार के साहेबगंज थाना क्षेत्र में 4 जुलाई 2025 को एक शिक्षक का शव बरामद होने ने इलाके में सनसनी फैला दी थी.अब पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में प्रेम प्रसंग को मुख्य कारण बतात...और पढ़ें

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने टीचर गुड्डू लाल मर्डर का खुलासा किया.
हाइलाइट्स
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शिक्षक की हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते रची गई साजिश का नतीजा. आरोपी महिला और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया, मुख्य आरोपी राहुल कुमार अभी फरार. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि SIT की छापेमारी जारी है, फरार की तलाश तेज.मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में 4 जुलाई 2025 को चिकना चौर से एक सरकारी शिक्षक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई थीय शव की पहचान मध्य विद्यालय मनाइन, साहेबगंज में कार्यरत 43 साल के शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर के रूप में हुई. इस सनसनीखेज हत्याकांड ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया और अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण बताते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
महिला सहित तीन गिरफ्तार- घटना के बाद मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), सरैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच और अनुसंधान के दौरान प्रेम प्रसंग हत्या का प्रमुख कारण सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपियों ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
प्रेम प्रसंग का घातक मोड़
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुड्डू लाल ठाकुर का अपनी प्रेमिका ममता देवी के साथ संबंध था, लेकिन ममता का एक अन्य युवक राहुल कुमार के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस त्रिकोणीय रिश्ते ने हत्या की साजिश को जन्म दिया. ममता ने राहुल और दो अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर गुड्डू को चिकना चौर बुलाया जहां गला दबाकर और पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने ममता और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी राहुल अभी फरार है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बता दें कि इस हत्याकांड ने साहेबगंज में आक्रोश पैदा किया. बीते 7 जुलाई को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की थी. लेकिन, ग्रामीण एसपी ने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. यह घटना बिहार में कानून-व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर सवाल उठाती है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar