सिंगापुर के PM से मिले धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा और रिसर्च में सहयोग पर चर्चा

1 month ago

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूली शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की. इस मुलाकात में बेहद खास मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात ‘प्रतिभा, संसाधन और बाजार’ के माध्यम से साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित थी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सिंगापुर को एक विश्वसनीय ज्ञान भागीदार के रूप में देखता है, विशेष रूप से गहरी तकनीक, स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में. प्रधान ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री वोंग ने महत्वपूर्ण और उभरते क्षेत्रों में सहयोग सहित भारत-सिंगापुर सहयोग को व्यापक साझेदारी में बढ़ाने के लिए एक मजबूत ढांचे की रूपरेखा तैयार की है.

सात दिनों की सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा
अपने सात दिनों के दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने समकक्ष शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग से मुलाकात की।प्रधान ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे सिंगापुर के समकक्ष शिक्षा मंत्री चान चुन सिंह से मिलकर खुशी हुई।शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सहभागिता को और गहरा करने पर सार्थक बातचीत हुई. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 ने भारत की शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीय के दरवाजे खोल दिए हैं।मंत्री चैन और मैने नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन सिंगापुर और एनसीईआरटी के बीच साझेदारी के माध्यम से पाठ्यक्रम विकास, शिक्षाशास्त्र औऱ हमारे शिक्षकों की क्षमता निर्माण में सहयोग की खोज की।हमने भारतीय और सिंगापुर कंपनियों में अपने छात्रों के लिए विदेशी इंटर्नशिप के अवसरों की संभावना पर चर्चा की. हमने अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों को जोड़कर अकादमिक और अनुसंधान सहयोग पर भी विचार साझा किए. मैंने शिक्षा में हमारे पारस्परिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री चान को भारत आने का भी निमंत्रण दिया.

एक दूसरे पोस्ट में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनयूएस औऱ भारतीय एचईआई गहरे स्टार्टअप, चिकित्सा, स्वास्थ्य, उन्नत सामग्री, डिजिटलीकरण और स्थिरता के क्षेत्रों में सहयोग और मूल्य बना सकते हैं. धर्मेंद्र प्रधान की सिंगापुर यात्रा और वहां के मंत्री से मुलाकात सिंगापुर औऱ आस्ट्रेलिया के साथ शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती लाने के लिए एक हफ्ते के दौरे का हिस्सा है. बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं.

Tags: Dharmendra Pradhan, Singapore News

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 18:30 IST

Read Full Article at Source