Live now
Last Updated:April 03, 2025, 21:17 IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में बहस जारी है. उच्च सदन में बिल पारित कराने के लिए 118 सदस्यों के वोट चाहिए. वक्फ बिल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बनें News18हिंदी के साथ.

वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा चल रही है. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों न कहा कि देश में गरीबी से लेकर और भी कई समस्याएं हैं जिनके खिलाफ जंग जरूरी है, यह विधेयक समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाएगा. उन्होंने बिल को संविधान विरोधी बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि जब उसने देश की सारी संपत्ति बेच ली तब उसकी नजर वक्फ की संपत्ति पर गई. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का उदाहरण सामने है जहां लोगों को नमाज अदा नहीं करने दिया गया, यहां तक कि लोगों को अपनी छतों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को सरकार पर भरोसा नहीं है.
शिवसेना (UBT) सदस्य संजय राउत ने कहा कि भाजपा मुसलमानों की इतनी चिंता कर रही है जितनी कि (मोहम्मद अली) जिन्ना ने भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि यह विधेयक ध्यान भटकाने की रणनीति है क्योंकि (अमेरिका के) ट्रंप प्रशासन ने 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगा दिया है. राउत ने कहा कि सदन में चर्चा इस बात पर होनी चाहिए थी कि ट्रंप प्रशासन के फैसले का भारत पर क्या असर होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को कश्मीरी पंडितों की वापसी की चिंता करनी चाहिए.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का मकसद वक्फ की जमीन के प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि उनके दुरूपयोग पर काबू पाया जा सके और ‘मलाई खाने’ वाले जमीन माफिया पर रोक लग सके. उन्होंने कहा कि यह विधेयक राष्ट्र के हित में है और किसी पार्टी के पक्ष में नहीं है और न ही किसी वोट बैंक को ध्यान में रखकर इसे लाया गया है.
वक्फ बिल: राज्यसभा का गणित
राज्यसभा में इस वक्त 234 सदस्य हैं. जम्मू-कश्मीर की चार सीटें खाली हैं. इसमें बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए. बीजेपी के पास उसके अपने 96 सांसद हैं और एनडीए के सहयोगियों के साथ कुल संख्या 113 तक पहुंचती है. इसके अलावा छह मनोनीत सदस्य हैं, जो आमतौर पर सरकार के पक्ष में वोट करते हैं. इससे एनडीए की ताकत 119 हो जाती है जो बहुमत से दो ज्यादा है. अगर कुछ सांसद गैरहाजिर रहते हैं या विरोध में वोट करते हैं तो सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.
दूसरी ओर विपक्ष में कांग्रेस के पास 27 सांसद हैं. अन्य विपक्षी दलों के पास 58 सदस्य हैं. इस तरह राज्यसभा में कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 85 तक पहुंचती है. यानी सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर के रुख पर टिका है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने कई मौकों पर सरकार का साथ दिया था. लेकिन, इन दोनों के राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राजनीतिक स्थित बदल गई है. ये दोनों पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के हाथों सत्ता से बाहर हुई हैं.
वक्फ बिल पर वकील और MP अभिषेक मनु सिंघवी का बयान
आज मैं वक्फ बिल के विषय पर बोलने जा रहा हूं, जिसमें न्याय कम और पक्षपात ज्यादा है।
संविधान ने जो दिया है, ये बिल उसे छीनने की कोशिश कर रहा है। ये कानून नहीं, कानूनी भाषा में लिपटी हुई मनमानी है। वक्फ बिल हमारे संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करता है।
बता दें-
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025
Waqf Bill News Live: देवेगौड़ा ने किया वक्फ बिल का समर्थन
पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा, “मुझे प्रधानमंत्री को बधाई देनी चाहिए. क्यों? जिस संपत्ति का उल्लेख किया गया है, वह लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये की है. ये संपत्तियां सरकार द्वारा नहीं, बल्कि दानदाताओं द्वारा दी गई हैं… यदि दानदाताओं ने दी है और उसका दुरुपयोग किया गया है और इसमें निहित स्वार्थ है, तो अब वर्तमान प्रधानमंत्री इस पर मुहर लगाना चाहते हैं, ताकि दानदाताओं की संपत्ति, जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए समुदाय को दी गई है, उसे अमीर लोगों या समुदाय में उन लोगों द्वारा हड़पने की अनुमति न दी जाए, जो इस संपत्ति को हड़पने के लिए पर्याप्त रूप से शक्तिशाली हैं…”
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा, “मुझे प्रधानमंत्री को बधाई देनी चाहिए। क्यों? जिस संपत्ति का उल्लेख किया गया है, वह लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये की है। ये संपत्तियां सरकार द्वारा नहीं, बल्कि दानदाताओं द्वारा दी गई हैं… यदि दानदाताओं ने दी… pic.twitter.com/u77gZB5prQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
Waqf Bill Live: 'जिसे दान देना चाहूं दे सकता हूं, कौन रोक सकता है'
निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान कहा कि वह अपनी संपत्ति जिसे चाहें, दान दे सकते हैं; उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, “मान लीजिए मैं हिंदू हूं, मुस्लिम हूं, सिख हूं या ईसाई हूं और मेरे पास कोई संपत्ति है जिसे मैं दान में देना चाहता हूं, तो मुझे कौन रोक सकता है, कोई भी नहीं रोक सकता.” उन्होंने कहा कि 1954 और 1995 में जो प्रावधान किए गए, उनमें कहा गया था कि केवल मुसलमान वक्फ बना (दान दे) सकते हैं. कोई और व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी यहां वक्फ बोर्ड को दान नहीं दे सकता. साल 2013 में जो संशोधन लाया गया, उसने इस प्रतिबंध को समाप्त कर दिया. अब इस नए संशोधन विधेयक में यह कहा गया है कि केवल मुसलमान ही वक्फ दे सकते हैं. उन्होंने ऐसे अदालती फैसलों का जिक्र किया, जहां हिंदुओं ने अपनी जमीनें विभिन्न परियोजनाओं जैसे कि कब्रिस्तान आदि के लिए दान में दी हैं.
वक्फ बिल पर कपिल सिब्बल का बयान
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘2014 से उनकी राजनीति क्या रही है? वे कभी लव जिहाद, फ्लड जिहाद, थूक जिहाद और यूसीसी के बारे में बात करते हैं… उनकी रणनीति मुस्लिम मुद्दे को अपने राजनीतिक लाभ के लिए बरकरार रखना है…1995 के वक्फ बिल ने वक्फ बोर्ड में न्यूनतम 2 महिलाओं को आरक्षण दिया था और यह बिल अधिकतम 2 महिलाओं को आरक्षण देता है… अगर संपत्ति मेरी है, तो कोई उस पर कैसे कब्जा कर सकता है? अगर मैं अपनी आधी संपत्ति वक्फ को दे दूं, तो किसी को इसपर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए…’
Waqf Bill Live News: बदलाव लाना है तो एक और कानून लाएं, सिब्बल ने कहा
राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने कहा कि कि हिंदू कानून के तहत अगर कोई खुद की कमाई हुई संपत्ति है तो उसे बेटे को दिया जा सकता है, लेकिन बेटी को नहीं. इसी तरह मुस्लिम कानून में भी ऐसा ही होता है. लेकिन कम से कम वक्फ तो बदलाव ला सकता है. सिब्बल का सुझाव है कि अगर सरकार वाकई बदलाव लाना चाहती है तो उसे एक कानून लाना चाहिए जिसमें खुद की कमाई हुई संपत्ति भी बेटियों को देने की अनुमति दी जाए.
Waqf Bill Live News: 'वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे'
वक्फ बिल संशोधन विधेयक पर जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, “यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है… जो कानून पहले से मौजूद है, उसमें संशोधन किया गया है… यह बिल मुसलमानों के साथ विश्वासघात है और इस विश्वासघात की वजह से उनमें अराजकता है… हमने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. मुसलमानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 232 सदस्य इसके खिलाफ थे. यह एक बड़ी संख्या है और उनकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है… हम जल्द ही सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, लेकिन पहले हम आपस में तय करेंगे कि हम आगे कैसे बढ़ेंगे… हम इसे बड़े पैमाने पर करेंगे…”
Waqf Bill Live News: राज्यसभा में भी वकालत करने लगे कपिल सिब्बल!
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल गुरुवार को राज्यसभा में भी वकालत करते नजर आए. वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान सिब्बल ने वकीलों की तरह बिल के विरोध में दलीलें पेश कीं. सिब्बल ने पूछा, ‘प्रॉपर्टी मेरी, मिल्कियत मेरी, आप कौन होते हो मुझे दान करने से रोकने वाले?’ सिब्बल ने मोबाइल पर अदालतों के तमाम फैसले भी पढ़कर सुनाए.
सरकार अच्छे उद्देश्य के साथ लायी है वक्फ संशोधन विधेयक: देवेगौड़ा
राज्यसभा में जनता दल (एस) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक एक अच्छे उद्देश्य से लेकर आयी है तथा दानदाताओं की संपत्ति का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए. वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि वह इस विधेयक को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि दानदाताओं की संपत्ति का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए या उसे भूमि माफिया के हाथों में नहीं पड़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विधेयक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि लोगों ने जिस उद्देश्य के लिए संपत्ति दान की है, उसका उपयोग उसी मकसद के लिए किया जाए. उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है जिस पार्टी का चालीस साल तक अल्पसंख्यकों ने साथ दिया, आज क्यों उनका साथ छोड़ दिया?
देवेगौड़ा ने कहा कि एक समय वह भी कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे उन्होंने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए कई उपाय किए थे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न जातियों को आरक्षण दिया. उन्होंने पूछा कि 2014 की लोकायुक्त रिपोर्ट का क्या हुआ, उस पर कोई कार्रवाई हुई कि नहीं?
Waqf Bill News LIVE: वक्फ बिल पर बदल गया बीजेडी का रुख
वक्फ अमेंडमेंट बिल पर बीजेडी ने अपना रुख बदला है. राज्यसभा में बीजेडी सांसदों के लिए अब कोई व्हिप नहीं है. पार्टी ने अपने सांसदों को स्वतंत्र होकर वक्फ बिल पर वोट देने की स्वतंत्रता दी. पहले बीजेडी ने कहा था कि वो बिल का विरोध करेगी लेकिन अब पार्टी सांसद अपने हिसाब से फैसला लेने को स्वतंत्र हैं.
वक्फ बिल LIVE: लालू प्रसाद यादव का पोस्ट
संघी-भाजपाई नादानों,
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था.
सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.
संघी-भाजपाई नादानों,
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
Waqf Bill LIVE: 'मुसलमानों के लिए काला दिन'
वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ‘यह हमारे देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है. हमने देखा है कि जब से वे (भाजपा) सत्ता में आए हैं, उन्होंने केवल नफरत फैलाई है और यह कल उनके द्वारा दिखाए गए उदाहरणों में से एक है. यह पूरी तरह से एक असंवैधानिक विधेयक है… यह मुसलमानों पर सीधा हमला है और वे केवल हमारी वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं… हम अपने संविधान के अनुसार इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे. हम सभी कानूनी रास्ते अपनाएंगे…’
Waqf Bill Live: बिल के समर्थन में क्या बोले नड्डा?
केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “…मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा. मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा…इस बिल का मूल उद्देश्य है कि सुधार लाकर वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन करना है…”
सरकार की नजर वक्फ की जमीन पर, अगली बारी मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति की हो सकती है : उद्धव
शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र सरकार की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है और अगली बारी मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों की जमीन की हो सकती है. उद्धव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ घंटे बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कपटपूर्ण रुख और ‘‘वक्फ की जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल’’ का विरोध करती है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा और विधेयक का समर्थन करने वाले उसके सहयोगी दलों द्वारा मुस्लिम समुदाय के प्रति दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक (मुहम्मद अली) जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी.’
Waqf Amendment Bill LIVE: 'वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों का फायदा'
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में निर्णय लेकर शिवसेना(UBT) ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है… उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार पूरी तरह छोड़ दिए हैं… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… इस बिल से महिलाओं, युवाओं, सभी लोगों को मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा… गरीब मुसलमानों को इसका फायदा होगा लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहती है…”
Waqf Board Bill LIVE: 'वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग हैं'
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा, ‘वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है… इस देश में कौन चाहेगा कि उसकी संपत्ति को अचानक कोई संस्था कहे कि यह हमारी है… इस देश को समझ आ चुका है कि वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग-अलग है… यह देश संविधान से चलेगा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान सभी के लिए समान है.’
Waqf Bill Debate LIVE: 'जिन्ना को भी मुसलमानों की इतनी चिंता नहीं थी'
शिवसेना (UBT) के सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘अचानक गरीब मुसलमानो की बहुत चिंता हो रही है… रिजिजू जी मैंने आपको सुना, फिर गृह मंत्री का भाषण सुना… मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर जिन्नाह ने भी नहीं की थी, जितना आपलोग कल से कर रहे हो. हमें पहले लगता था कि सब मिलकर एक हिन्दू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आप सब के भाषण से लगा कि आप हिंदू पाकिस्तान बना रहे हो.’
Waqf Bill LIVE: शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने साधा निशाना
शिवसेना (UBT) के सदस्य संजय राउत ने कहा कि कल ‘डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुस्तान के ऊपर 26% टैरिफ का आक्रमण किया, उसी दिन आप यह बिल लेकर आए? चर्चा होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा? हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा… तो आपने ध्यान हटा दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए…’
Waqf Bill Live: बीजेपी मुसलमानों को भाई मानती है: मिथुन
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “यह संविधान की जीत है. भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है जबकि अन्य पार्टियां विशेषकर ये तृणमूल की सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं ये बिल सबके हक में होगा…”
वक्फ बिल LIVE: कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का हमला
वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “एक कहावत है ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’. कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है. 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं. इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण की हदें कौन पार करता है, कौन काला अध्याय लिखता है…”
Waqf Bill Live News: RJD के मनोज झा ने किया बिल का विरोध
बिहार से राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि गाहे-बगाहे देश में मुसलमानों का आर्थिक बायकॉट होता है, गाहे-बगाहे मुस्लिम धर्मस्थलों, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर बहस होने लगती है, ऐसे माहौल में यह बिल लाया जा रहा है…. झा ने कहा कि एक समुदाय को लग रहा है कि वे हाशिए पर चले गए हैं. झा ने अपने भाषण में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ का भी जिक्र किया.
First Published :
April 03, 2025, 09:02 IST