सिंधु जल समझौते पर अब देश में गर्माई सियासत, पंजाब CM की बड़ी डिमांड

1 day ago

Live now

Last Updated:July 10, 2025, 08:13 IST

Today LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए रांची पहुंचे हैं. परिषद की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर चर्चा होनी है. इनमें राज्य और क...और पढ़ें

सिंधु जल समझौते पर अब देश में गर्माई सियासत, पंजाब CM की बड़ी डिमांड

सिंधु जल समझौते पर अब देश में भी सियासत गर्माने लगी है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पानी को लेकर अपनी मांग रखी है. (फोटो: पीटीआई)

Today LIVE: पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के साथ दशकों पहले हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया. अब भारत पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को पानी देने के लिए बाध्‍य नहीं है. दूसरी तरफ, इसको लेकर देश में भी सियासत गर्माने लगी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंधु समझौते के तहत आने वाली नदियों के पानी में पंजाब के लिए हिस्सा मांगा है. उन्‍होंने कहा कि देश की सेवा के बदले पंजाब को उसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए. सीएम मान ने कहा कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है. एक और घटनाक्रम के तहत गृह मंत्री अमित शाह रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इनमें देश के पूर्वी हिस्‍सों के अंतर्गत आने वाले प्रदेशों के विकास और उनकी समस्‍याओं पर चर्चा की जाएगी.

पुरी के जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. मंदिर के वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने चिंता व्यक्त करते हुए ओडिशा सरकार से तुरंत सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है. चूक का मामला तब सामने आया, जब एक वायरल वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर मंदिर की बाहरी दीवार मेघनाद पचेरी पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ नजर आया. महासूर ने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर इतने संवेदनशील क्षेत्र में एंट्री करने की कोशिश करना गंभीर चिंता का विषय है. अगर आज यह संभव है तो हम रथ यात्रा जैसे भारी भीड़ वाले आयोजनों के दौरान बड़े खतरों की आशंका से इनकार नहीं कर सकते. महासूर ने मंदिर प्रशासन और जिला अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल उठाया. उन्‍होंने कहा, ‘अगर मात्र चार लोग उस संवेदनशील जगह से घुसकर किसी दुर्घटना को अंजाम देते तो कौन जिम्मेदारी लेता? ये छोटी-मोटी चूक नहीं, गंभीर सुरक्षा चूक है.’

फिलिस्तीनियों की आजादी पर क्‍या बोले मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत इजरायल का समर्थन कर रहा है. यह पंडित नेहरू या गांधी का भारत नहीं, बल्कि मोदी का भारत है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर फिलिस्तीनी गांधी के बताए पर चलते तो शायद उन्हें अब तक आजादी मिल जाती. मेरा कहना है कि अगर हमास और फिलिस्तीनी गांधी के बताए मार्ग पर चलेंगे तो उन्हें जल्दी और आसानी से आजादी मिल सकती है.’ उन्होंने आगे कहा कि आज की परिस्थिति में हम कौन हैं? उन्हें समझाने के लिए हिंसा नहीं करना, हिंसा से भी बेहतर विकल्प है. आज यह कहना हमारे लिए मुश्किल है और उनके लिए इसे मानना भी मुश्किल है. लेकिन कुछ न कुछ करना चाहिए, क्योंकि अमन तब तक नहीं आएगा, जब तक इंसाफ नहीं होगा.ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान

आप नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाना प्रभारी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. बाजवा ने पत्र के जरिये कहा कि इन नेताओं ने उनके आधिकारिक वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने वीडियो में विजिलेंस की ओर से विधायक गनीव कौर मजीठिया के सरकारी आवास पर की गई छापेमारी को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद आप नेताओं ने गनीव कौर मजीठिया के नाम को एडिट कर इस प्रकार से सार्वजनिक किया, जैसे मैंने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

सिंधु जल समझौते पर अब देश में गर्माई सियासत, पंजाब CM की बड़ी डिमांड

Read Full Article at Source