सितंबर में बच्चों की मौज, छुट्टियों की भरमार, सिर्फ इतने दिन खुलेंगे स्कूल

1 day ago

Last Updated:August 31, 2025, 10:47 IST

September Holidays 2025: कैलेंडर का पन्ना एक बार फिर पलटने वाला है. इसके साथ ही साल 2025 के 9वें महीने यानी सितंबर की शुरुआत हो जाएगी. सितंबर में छुट्टियों वाले कई त्योहार होने से बच्चों की फुल मौज रहेगी.

सितंबर में बच्चों की मौज, छुट्टियों की भरमार, सिर्फ इतने दिन खुलेंगे स्कूलSeptember Holidays 2025: सितंबर में कई त्योहारों पर स्कूल बंद रहेंगे

नई दिल्ली (September Holidays 2025). स्कूलों में छुट्टी का पता चलते ही बच्चों के चेहरे खिल जाते हैं. उनके साथ ही उनके माता-पिता भी खुश हो जाते हैं कि बच्चे को स्कूल भेजने के लिए सुबह जल्दी नहीं उठना पड़ेगा. सितंबर 2025 में फुर्सत के लम्हों वाले कई खास दिन आने वाले हैं. इस दौरान स्कूल बंद रहने से बच्चों को न सिर्फ आराम मिलेगा, बल्कि त्योहारों की खुशियां भी बढ़ जाएंगी. सितंबर का महीना रंग-बिरंगे त्योहारों और सांस्कृतिक उत्सवों से भरा हुआ है.

सितंबर-अक्टूबर में कई स्कूलों में हाफ ईयर्ली एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ पढ़ाई का प्रेशर है, वहीं दूसरी तरफ छुट्टियां बच्चों के लिए नए अनुभव और उत्सव का समय भी हैं. ये दिन उन्हें न केवल परिवार के साथ समय बिताने का मौका देते हैं, बल्कि उत्सव की रौनक में शामिल होकर यादगार पल बनाने में भी मदद करते हैं. स्कूलों ने सितंबर हॉलिडे कैलेंडर जारी हो कर दिए हैं. छुट्टियों के सीजन में पढ़ाई बीच में रुकती है और बचपन की खुशियां खुलकर खिल उठती हैं.

सितंबर स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025

सितंबर में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कुछ खास त्योहार मनाए जाएंगे. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे. आप अपने राज्य और स्कूल के हिसाब से अपनी छुट्टियां चेक कर सकते हैं.

4-5 सितंबर: ओणम (केरल) – रंग-बिरंगे फूल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच, बच्चे फर्श पर सजावट और पारंपरिक खेलों का आनंद ले सकते हैं.

5-6 सितंबर: ईद-ए-मिलाद और टीचर्स डे – एक तरफ मोहब्बत-भरा त्योहार, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों का सम्मान. शैक्षिक उत्सव और विद्या का उत्सव, दोनों साथ-साथ.

12 सितंबर: ईद के बाद वाला शुक्रवार (जम्मू एंड कश्मीर) – यह दिन धार्मिक उत्सव के साथ बच्चों को परिवार के साथ वर्त बिताने का मौका देता है.

22 सितंबर: नवरात्र स्थापना (उत्तर भारत) – शक्ति की पूजा के साथ बच्चों को लोकगीत और नृत्यों से जुड़ने का मौका मिलता है.

23 सितंबर: महाराजा हरी सिंह जन्मदिन (जम्मू-कश्मीर) – ऐतिहासिक ज्ञान और विरासत से जुड़ने का खास अवसर.

29-30 सितंबर: दुर्गा पूजा सप्तमी-अष्टमी (उत्तर, पश्चिम और पूर्व भारत) – दुर्गा पूजा देश के कई राज्यों में अलग-अलग तरह से मनाई जाती है.

इन छुट्टियों का एक बड़ा फायदा यह है कि कई राज्यों में यह वीकेंड के साथ जुड़कर लॉन्ग वीकएंड हॉलिडे बन जाती है.

दुर्गा पूजा पर मिल सकती है लंबी छुट्टी

पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में दुर्गा पूजा पर पूरे 9 दिन स्कूल बंद रहते हैं. कुछ राज्यों में स्कूल सीधे विजयादशमी यानी दशहरा के बाद खुलते हैं. वहीं, महाराष्ट्र में स्कूल गणेश विसर्जन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भी बंद रहते हैं. इसके अलावा सितंबर में 4 शनिवार और 4 रविवार की छुट्टी भी रहेगी. कई स्कूलों में दूसरे शनिवार, कई में आखिरी शनिवार तो कई में हर शनिवार बच्चों के स्कूल बंद रहते हैं. स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2025 चेक करके आप अपनी छुट्टियां प्लान कर सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 31, 2025, 10:41 IST

homecareer

सितंबर में बच्चों की मौज, छुट्टियों की भरमार, सिर्फ इतने दिन खुलेंगे स्कूल

Read Full Article at Source