सिर्फ 1 सीन से बड़ी स्टार बन गई ये हीरोइन, फिर खूब बहाए आंसू और झेला दर्द

1 day ago

भारतीय सिनेमा में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है लेकिन फिर भी लोगों की नजरों में उनकी पहचान स्टार की तरह नहीं सकी. यहां हम एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिसने कई फिल्में की हैं, लेकिन कभी पहचान नहीं मिली. इस अभिनेत्री की प्रतिभा को किसी ने नहीं देखा. हालांकि, उन्होंने बहुत कोशिश की, फिर भी कोई भी फिल्म सफल नहीं हुई. लेकिन अभिनेत्री को एक बंपर अवसर मिला और उस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. और वो फिर रातोंरात फेमस हो गई और उन्हें कई ऑफर भी मिलने लगे.

News18IndiaLast Updated :March 22, 2025, 17:23 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

यहां हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो 31 साल की एक यंग स्टार हैं और उन्होंने 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म से की थी लेकिन तब उन्हें कोई नहीं जान सका. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

02

Tripti Dimri-2025-03-d4c34240464808ad359924fc9567bbe4

वो एक खास सीन की वजह से फेमस हुई थी और वो फिल्म विवादों में भी रही लेकिन एक ब्लॉकबस्टर के तौर पर उभरी. फिल्म ने 917 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. और अभिनेत्री फिल्म में एक सीन से लोकप्रिय हो गईं. लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद एक्ट्रेस दो दिन तक रोती रहीं. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

03

और उस हीरोइन का नाम तृप्ति डिमरी है जिन्होंने रनबीर कपूर संग एनिमल में काम किया है. उन्होंने फिल्म के उस सीन को लेकर कहा, 'मैं दर्द में थी और आंसू बहा रही थी.' लेकिन उसी सीन से उन्हें सिनेमा में बड़ी पहचान मिली है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म एनिमल में जोया की भूमिका के लिए अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसका उनपर बहुत असर पड़ा. उसने बताया कि वो लगातार 2-3 दिन तक रोती रही. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

04

उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने बताया कि उन्होंने आलोचना से कैसे निपटा, उन्होंने बताया कि कई बार वो रो पड़ती थीं. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

05

तृप्ति पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से कहा, 'एनिमल के बाद मैं 2-3 दिन तक रोया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी इतनी आलोचना होगी. मुझे नहीं लगा कि इतनी ट्रोलिंग होगी. मुझे यह सोचकर गुस्सा आया कि लोग क्या लिख ​​रहे हैं. मैं रोती रही. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

06

लेकिन उन्होंने कहा कि वो बहुत संवेदनशील हैं और वो यह सब इतनी आसानी से नहीं ले सकतीं, भले ही उनकी उम्र 30 से अधिक हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'अगर मेरा किसी से झगड़ा भी होता तो मैं कुछ नहीं कहती... यहां भी यही हुआ.' (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम

07

चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं. उस समय उनके पास करने को बहुत काम था. इसलिए, कौन क्या कह रहा है इस बारे में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं है. कई चीजें एक साथ घटित हुईं. अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इससे कैसे निपटूं.' (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

08

हालांकि, अभिनेत्री का कहना है कि चाहे आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, कभी-कभी सदमे से उबरने के लिए रोना अच्छा होता है। सदमे से बाहर आने के बाद बड़ी राहत मिली है. कहा जाता है कि मन ही सोचने के बारे में जानता है. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

09

तृप्ति डिमरी को राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म विक्की कौशल का वो वाला के वीडियो में देखा गया था. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. (फोटो साभार: तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम)

Read Full Article at Source