सिसोद‍िया ने मांगा चंदा, बोले-10 साल ईमानदारी से काम क‍िया, एक पैसा नहीं कमाया

3 days ago

नई दिल्ली. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने क्राउड फंडिंग के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. सिसोदिया बोले कि मैंने ईमानदारी से राजनीति की लेकिन पैसा नहीं कमाया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मुझे भी फंड की जरूरत है. पिछले 10 साल ईमानदारी से काम किया है. मैं अब जंगपुरा से चुनाव लड़ रहा हूं तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता चुनाव लड़वाएगी. सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मैंने एक ऑनलाइन डोनेशन प्लेटफॉर्म तैयार किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसको AAP की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया है और आज इसको यहां लॉन्च कर रहा हूं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि AAP की वेबसाइट पर आपको manishsiodia.aamaadmiparty.org का लिंक मिलेगा. वहां आप डोनेट कर सकते हैं. डोनेशन देने का बाद आपको 80G का मेल मिलेगा. इस फंड को हमने पारदर्शी रखा है. कितना डोनेशन आया है, किसने दिया है और अगर कोई गोपनीय रखना चाहता है तो उसका भी विकल्प मिलेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा में बदलाव की राजनीति के लिए आप मुझे डोनेशन दें. इससे एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया.

मनीष सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि घोषणापत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, छात्रों के लिए अवसरों में सुधार लाने तथा बच्चों के भविष्य को आकार देने में अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल करने के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा दी गई है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी परिवार की प्रगति की कुंजी है. हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े होकर सफल और सम्मानित व्यक्ति बनें. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है.

इस बयान में कहा गया है कि घोषणापत्र में सराय काले खां और हजरत निजामुद्दीन में दो पूर्णतः सुसज्जित नए स्कूलों के निर्माण के साथ-साथ फिरोज शाह कोटला और हरि नगर आश्रम में मौजूदा स्कूलों में सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षण स्टाफ, सुरक्षा उपाय और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी तथा सुगम आवागमन के लिए यातायात समन्वय भी सुनिश्चित किया जाएगा.

Tags: AAP Politics, Delhi AAP, Delhi Elections, Manish sisodia

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 17:12 IST

Read Full Article at Source