Last Updated:July 14, 2025, 16:38 IST
CJI NEWS: चीफ जस्टिस बीआर गवई को हैदराबाद दौरे के दौरान संक्रमण होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है. आइए जानें उनकी हेल्थ की लेटेस्ट अपडेट...

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस वीआर गवई.
हाइलाइट्स
CJI गवई दिल्ली अस्पताल में भर्ती, हैदराबाद दौरे के दौरान हुआ गंभीर संक्रमण.अधिकारियों ने बताया कि सीजेआई की हालत अब स्थिर है और दिक्कत की बात नहीं.इससे पहले दीक्षांत भाषण में बोले– न्यायिक देरी और विचाराधीन कैदी बड़ी चुनौती.सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई की तबीयत अचानक खराब हो गई है. हैदराबाद दौरे के दौरान उन्हें गंभीर संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है और वे इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि वे एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी लेकर काम पर लौट आएंगे.
जस्टिस गवई 12 जुलाई को हैदराबाद स्थित नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने दीक्षांत भाषण देते हुए देश की न्यायिक प्रणाली में देरी को एक गंभीर चुनौती बताया. उन्होंने कहा, हमारी न्याय व्यवस्था आज अद्वितीय चुनौतियों से जूझ रही है. कई बार मुकदमे दशकों तक खिंचते हैं और ऐसा भी हुआ है कि किसी को वर्षों तक जेल में रहने के बाद निर्दोष घोषित किया गया. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए देश की सर्वोत्तम प्रतिभा को साथ आना होगा.
विशेष डाक टिकट जारी
समारोह में जस्टिस गवई ने ‘बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर- संविधान सभा – भारत का संविधान’ टैग वाला एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया. इसके साथ-साथ उन्होंने भारत के संविधान में कला और कैलीग्राफी पर आधारित चित्र पोस्टकार्ड्स का एक सेट भी लॉन्च किया. यह विशेष आवरण और पोस्टकार्ड्स तेलंगाना के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल पीवीएस रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पीएस नरसिंहा, तेलंगाना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुजॉय पॉल, राज्य के महाधिवक्ता ए. सुदर्शन रेड्डी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सौंपे. इस डाक सामग्री में डॉ. अंबेडकर के जीवन और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi