सुनीता विलियम्स को बधाई दे रही थीं ममता बनर्जी, तभी हो गई एक गलती और फिर...

10 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 14:38 IST

Mamata Banerjee सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर ममता बनर्जी ने बधाई दी, लेकिन गलती से कल्पना चावला का नाम ले लिया. सदन में फुसफुसाहट हुई. ममता ने अंतरिक्ष से लौटने की कठिनाई पर चर्चा की.

सुनीता विलियम्स को बधाई दे रही थीं ममता बनर्जी, तभी हो गई एक गलती और फिर...

ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स को दी बधाई, लेकिन नाम में कर गईं गलती, सदन में छाई फुसफुसाहट

हाइलाइट्स

ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स को बधाई दी.भाषण में गलती से कल्पना चावला का नाम लिया.सदन में फुसफुसाहट और चर्चा हुई.

कोलकाता: सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी हो गई है. अंतरिक्ष में नौ महीने तक फंसीं नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीत विलियमस के आज तड़के धरती पर कदम पड़े. उनकी वापसी पर देश-दुनिया से बधाई का सिलसिला जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक लौटने पर बधाई दी. विधानसभा में अपने भाषण के दौरान ममता ने उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि हम उनके धैर्य और समर्पण को सलाम करते हैं. हालांकि, इस दौरान उनसे एक गलती हो गई. इसके बाद सदन में फुसफुसाहट होने लगी.

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर बधाई दी. ममता बनर्जी ने भारत की तरफ से उन्हें सम्मानित करने का मांग की. उन्होंने इस दौरान गलती से सुनीता विलियम्स की जगह सुनीता विलियम्स की जगह चावला नाम ले लिया. यह गलती सुनते ही सदन में मौजूद कई सदस्य फुसफुसाने लगे. दरअसल, ममता बनर्जी कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के नामों को लेकर कन्फ्यूज हो गईं. कल्पना चावला पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने अंतरिक्ष में उड़ान भरी. उनका दुखद अंत 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल दुर्घटना में हो गया था.

ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं स्पेस साइंस के बारे में बहुत पढ़ती हूं और मुझे पता है कि अंतरिक्ष से लौटना कितना कठिन होता है. कई बार हमने देखा है कि जहाज उड़ता है और अगर उसमें दिक्कत होती है तो वो वापस आ जाता है. मगर महाआकाश से लौटना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में आग लग जाती है, जो कल्पना चावला के मामले में हुआ. इस बार सुनीता विलियम्स और उनकी टीम सुरक्षित लौट आईं, इसके लिए हम भारत और पूरी दुनिया की तरफ से रेस्क्यू टीम को धन्यवाद देते हैं.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 19, 2025, 14:38 IST

homenation

सुनीता विलियम्स को बधाई दे रही थीं ममता बनर्जी, तभी हो गई एक गलती और फिर...

Read Full Article at Source