सुहागरात की सेज तक पहुंचती इससे पहले ही टूट पड़ा पहाड़, दुल्हन की मुस्कान गायब

5 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 18:04 IST

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं जब मुगल रोड पर बारातियों की गाड़ी पर पत्थर गिर पड़े. दूल्हा गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा CCTV में कैद नहीं, पर गवाहों की चीखें गूंज उठीं.

सुहागरात की सेज तक पहुंचती इससे पहले ही टूट पड़ा पहाड़, दुल्हन की मुस्कान गायब

जम्मू-कश्मीर में बारातियों की गाड़ी पर पहाड़ से गिरे पत्थर.

हाइलाइट्स

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारातियों की गाड़ी पर गिरा पहाड़.दूल्हा मोहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल, श्रीनगर रेफर.मुगल रोड की सुरक्षा पर उठे सवाल, स्थानीयों ने की स्थायी समाधान की मांग.

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शादी की खुशियां चंद मिनटों में चीख-पुकार में बदल गईं. शुक्रवार को मुगल रोड पर एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी एक गाड़ी पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिर पड़े. हादसे में दूल्हे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार, यह बारात पुंछ जिले के शाहपुर गांव से शोपियां जा रही थी. जैसे ही गाड़ी मुगल रोड पर स्थित पनार इलाके के पास पहुंची, अचानक ऊपर से भारी पत्थर गिरने लगे. चट्टानों के सीधे गिरने से एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सबसे ज्यादा चोट दूल्हे मोहम्मद अमीन को आई, जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों और बारातियों का कहना है कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. एक ही पल में चीख-पुकार मच गई और जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया. बारात के बाकी सदस्य सदमे में हैं और दूल्हे की हालत को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है.

इलाके मे होता रहता है भूस्खलन
प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर से पहाड़ी रास्तों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर मुगल रोड जैसे संवेदनशील इलाकों में, जहां भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं आम हैं, वहां लोगों की जान दांव पर क्यों रहती है?

फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मुगल रोड पर ऐसी जगहों को चिन्हित कर आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियां न दोहराई जाएं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

सुहागरात की सेज तक पहुंचती इससे पहले ही टूट पड़ा पहाड़, दुल्हन की मुस्कान गायब

Read Full Article at Source