सूरज की चमक, पलक बिछाए बैठा पूरा कैबिनेट और मॉरीशस में यूं दिखी PM मोदी की धमक

1 month ago

PM Modi in Mauritius: पीएम मोदी आज सुबह-सुबह मॉरीशस पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर स्वागत किया. मोदी दो दिवसीय यात्रा पर हैं और राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

News18IndiaLast Updated :March 11, 2025, 10:33 ISTEditor pictureWritten by
  Shankar Pandit

01

PM Modi in Mauritius

पीएम मोदी मॉरीशस पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जब सुबह-सुबह मॉरीशस पहुंचे तो ऐसा लगा जैसा सूरज भी अपनी चमक से उनका स्वाग करने उतरा हो. पीएम मोदी के स्वागत में पूरी मॉरीशस सरकार एयरपोर्ट पर मौजूद थी. सभी पलके बिछाए पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. जब पीएम मोदी सूर्योदय के वक्त मॉरीशस के सर सीवसागर रामगुलाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत भी ऐसा कि यह इतिहास ही बन गया. ऐसा स्वागत पहले कभी किसी राष्ट्राध्यक्ष का नहीं हुआ. उनके स्वागत में 200 से अधिक खास लोग मौजूद थे.

02

PM Modi in Mauritius

प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मॉरीशस पहुंचे. जब उनके कदम मॉरीशस की धरती पर पड़े, तब सूर्य अपनी सुबह की लालिमा बिखेर रहा था. पीएम मोदी का यहां गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे.

03

PM Modi in Mauritius

पीएम मोदी के स्वागत के लिए सांसद, विधायक, राजनयिक कोर के सदस्य और धार्मिक नेता सहित कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जो उनकी यात्रा के महत्व को दर्शाता है. इतनी सुबह होने के बावजूद भी पीएम मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. सुबह-सुबह ही पूरी कैबिनेट पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंची थी.

04

PM Modi in Mauritius

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौते भी होने हैं. पीएम मोदी ओबेरॉय होटल में ठहरेंगे. होटल के बाहर भी उनकी झलक पाने को भीड़ बेताब थी.

05

PM Modi in Mauritius

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय मॉरीशस दौरे से पहले कहा कि उनकी यात्रा दो देशों की दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी.

06

PM Modi

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'अभी मैं मॉरीशस पहुंचा हूं. एयरपोर्ट पर खुद स्वागत करने के खास अंदाज के लिए मैं अपने दोस्त पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं. यह दौरा एक अच्छे दोस्त के साथ जुड़ने और कई क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का शानदार मौका है. आज राष्ट्रपति धरम गोकुल, पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात होगी और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.'

07

PM Modi

यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. पिछले महीने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने देश की संसद को प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है'.

08

PM Modi in Mauritius

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान भारत द्वारा वित्त पोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं में क्षमता निर्माण से लेकर सामुदायिक बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है. इसके अलावा पीएम मोदी दक्षिण पूर्व अफ्रीकी देश में लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से नई बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे.

Read Full Article at Source