सेना ने शौर्य और पराक्रम दिखाया... पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के बाद बोले राजनाथ

4 hours ago

India Pakistan Tension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसए चीफ अजीत डोभाल की तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, बैठक पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है. वहीं, दोनों की बैठ के दौरान वहां मौजूद रहे केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन एनएसए के जाने के बाद भी वहीं पर रुके रहे.

सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन धमाके हए. धमाकों गूंज से लोगों की थमी सांसे थम गईं. पूरे शहर में सायरन बजने लगे. लोग डर के मारे घर से बाहर भाग आए. दरअसल, लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में कई धमाके सुने गए. लोगों ने बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया.

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के पांव के नीचे से जमीन छीन ली है. पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर बने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे, जबकि 5 पीओके में. भारत ने अपने 25 मिनट के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड को मिट्टी में मिला दिया.

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्‍तान से बढ़ती टेंशन के बाद भारत ने हिंडन समेत 27 एयरपोर्ट 10 मई तक किए बंद

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्‍तान की तरफ से बीती रात भारत के 15 मिलिट्री बेज को निशाना बनाने की कोशिश के बाद भारत सरकार ने हिंडन सहित 27 एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. आज अबतक दिल्ली से उत्तर और पश्चिम के लिए 90 उड़ानें रद्द हुई है।  बुधवार को 165 विमानों को रद्द किया गया था. आज सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच दिल्‍ली एयरपोर्ट से 46 घरेलू डिपार्चर, 33 अराइवल, 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है.

India Pakistan Tension LIVE News: पुंछ में पाकिस्‍तान के सीजफायर उल्‍लंघन में जान गंवाने वालों को एक लाख का मुआवजा

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में पाकिस्‍तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्‍लंघन में जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा देने का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि मृतक के परिवार को 1 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50000, और मामूली घायलों को 20000 रुपये दिए जाएंगे.

India Pakistan Tension LIVE News: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

Operation Sindoor Live Updates: प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री मोदी ने परिचालन निरंतरता और संस्थागत लचीलेपन को बनाए रखने के लिए मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालयों द्वारा की गई योजना और तैयारी की समीक्षा की.

Operation Sindoor Live Updates: पुंछ के गांवों पर पाकिस्तान लगातार गोले दाग रहा है

India Pakistan Tension LIVE News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी आर्मी लगातार गोलीबारी और गोले दाग रही है. पुंछ के एक बाजार में पाकिस्तानी तोप के गोले गिरने का सीसीटीवी फुटेज आया है . इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पाकिस्तानी सेना नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है.

Operation Sindoor Live Updates: पुंछ के गांवों पर पाकिस्तान लगातार गोले दाग रहा है

India Pakistan Tension LIVE News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी आर्मी लगातार गोलीबारी और गोले दाग रही है. पुंछ के एक बाजार में पाकिस्तानी तोप के गोले गिरने का सीसीटीवी फुटेज आया है . इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पाकिस्तानी सेना नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है.

India Pakistan Tension LIVE News: हम बस कार्रवाई कर रहे हैं- एस जयशंकर

Operation Sindoor Live Updates: विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रेस संबोधन में कहा, ‘हमलोग अभी बर्बर आतंकी हमले का जवाब दे रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले ने हमे बाध्य किया कि हम सीमा पार आतंकी ढांचे पर हमला करें. हमारी मंशा बढ़ावा दने की नहीं है. अगर हम पर मिल्ट्री हमला होता है, तो संदेह नहीं होना चाहिए कि बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Operation Sindoor Live Updates: लाहौर के वाल्टन इलाके में एक और ड्रोन बम फटा, जोरदार गोलीबारी और विस्फोट की खबर

India Pakistan Tension LIVE News: गुरुवार दोपहर को लाहौर में खौफ का माहौल बढ़ गया है. शहर के खासकर वाल्टन और डिफेंस (डीएचए) इलाकों में निवासियों ने कई जोरदार विस्फोटों और गोलीबारी की सूचना मिली. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, सीमा पार से आए एक ड्रोन को सुरक्षा एजेंसियों ने दिन के शुरुआती समय में ही रोक दिया और उसे गिरा दिया. नसीराबाद में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ड्रोन के हमले के कुछ घंटों बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई. पाक सेना के हवाले से खबर आ रही है कि चार सैनिक घायल हो गए और एक की मौत की

India Pakistan Tension LIVE News: अमृतसर के बाद गुरुदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट

Operation Sindoor Live Updates: बीती रात पंजाब के अमृतसर में ब्लैक आउट जारी की गई थी, अब प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए गुरदासपुर में ब्लैक आउट की घोषणा की है.  जिला‌ प्रशासन ने रात नौ से सुबह पांच बजे ब्लैक आउट जारी किया है. अगले आदेश तक यह जारी रहेगा.

Operation Sindoor Live Updates: अब रावलपिंडी में ब्लास्ट हुआ है

India Pakistan Tension LIVE News: खबर आ रही है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में ब्लास्ट हुआ है. इससे पहले आज सुबह लाहौर में एक के बाद एक तीन बम ब्लास्ट हुए. लोगों ने आसमान में उठता हुआ काला धुआं देखा. तभी दोपहर में काराची में ब्लास्ट की खबर हुआ. अब खबर आ रही है कि रावलपिंडी में भी ब्लास्ट की खबर आ रही है. पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है.

India Pakistan Tension LIVE News: सेना और केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल बैठाएं- गृह मंत्रालय

Operation Sindoor Live Updates: गृह मंत्रालय ने राज्यों को सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी जिला कलेक्टरों को सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है. बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर समेत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के सूत्रों से- प्रमुख शहरों में फ्लाइट सर्विस बंद

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट में फ्लाइट सर्विस “परिचालन कारणों” के चलते आज शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगा. इसने यात्रियों को आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहने की सलाह दी.

India Pakistan Tension LIVE News: ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी ढेर, गिनती अभी भी जारी

Operation Sindoor Live Updates:  आज सर्वदलीय बैठक में सरकार से साथ विपक्ष भी शामिल हुआ. सभी पार्टियों ने सरकार का साथ देने का वादा किया. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. साथ ही बॉर्डर पर ताजा हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 100 आतंकी मारे गए हैं. आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. मारे गए आतंकियों की गिनती जारी है. सरकार ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करता है, जो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.

Operation Sindoor Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी सेना की चौकियों से गोलाबारी

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार (8 मई, 2025) को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की. इससे एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था.

India Pakistan Tension LIVE News: पाक सेना के आरोप- पाकिस्तान ने पार की नीचता की सारी हद

Operation Sindoor Live Updates: इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि देश के विभिन्न हिस्सों में 12 भारतीय ड्रोन घुसे हैं. लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ड्रोन भी घुसे हैं.  डीजी आईएसपीआर के अनुसार, एक ड्रोन लाहौर के पास गिरा, जबकि अन्य रावलपिंडी, चकवाल और कराची के पास गिरे. ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप लाहौर में पाकिस्तान सेना के चार जवान घायल हो गए.

Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक में क्या हुई बात? पीएम मोदी के घर होगी बड़ी बैठक

India Pakistan Tension LIVE News:  आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ देश की मौजूदा हालात की जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि बॉर्डर पर मौजूदा हालात क्या हैं? अब बड़ी खबर ये भी आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर आज एक बड़ी बैठक आयोजित हो सकती है.

India Pakistan Tension LIVE News: लाहौर ड्रोन हमले में 1 की मौत, तीन घायल

Operation Sindoor Live Updates: डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि लाहौर में ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के चार जवान घायल हो गए हैं. इस बीच, मियानो में एक अन्य ड्रोन हमले में एक नागरिक की मौत हो गई.

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान में सिलसिलेवार बम फट रहा है

India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तान अभी भारत के एयरस्ट्राइक से उबरा नहीं था कि आज सुबह से उसके अलग-अलग शहरों में बम ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं. स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे लाहौर में सैन्य एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए. उसके बाद अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पोर्ट सीटी शहर काराची में ब्लास्ट हुआ है. धमाके के बाद सड़को और गलियों के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी.

India Pakistan Tension LIVE News: फिरजोपुर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान की एक नापाक हरकत फिर से सामने आई है. दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, तभी सेना के जवानों की पड़ी नजर. सेना उस घुसपैठिए को गोली से भून डाला.

Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे ब्रिफ

India Pakistan Tension LIVE News: ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन के लिए सर्वदलीय बैठक जारी है. राजनाथ सिंह पिछले 36 घंटों में हुई घटनाओं पर पूरी पार्टी को जानकारी दे रहे हैं.

India Pakistan Tension LIVE News: पीएम मोदी के घर से निकले NSA डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अभी भी मौजूद

Operation Sindoor Live Updates: पीएम मोदी के घर NSA अजीत डोभाल संग करीब एक घंटे तक बैठक चली. इसी लंबी बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है. मगर, केंद्रीय गृह सचिव सचिव गोविंद मोहन अभी भी बैठक मौजूद है. आपको बताते चलें कि केंद्रीय गृह सचिव के अधीन सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस बलों सहित सभी केंद्रीय बल आते हैं.

Read Full Article at Source