Last Updated:March 22, 2025, 10:20 IST
Sainik School Admission, AISSEE 2025: देश के किसी भी सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम ...और पढ़ें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सिलेबस चेक करके रिवीजन करें
हाइलाइट्स
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को होगी.कक्षा 6 और 9 के लिए अलग-अलग सिलेबस और पैटर्न है.रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई और मॉक टेस्ट जरूरी.नई दिल्ली (Sainik School Admission, AISSEE 2025). सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 05 अप्रैल 2025 को होगी (शनिवार). सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. हर साल एनटीए यह परीक्षा आयोजित करवाती है. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सही स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस से लेकर उसके पैटर्न और मार्किंग स्कीम तक की जानकारी होनी चाहिए.
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का स्तर कठिन होता है. इसमें कॉम्पिटीशन लेवल भी काफी हाई रहता है. पहली बार में इसमें पास होने के लिए फुल डेडिकेशन के साथ तैयारी करना जरूरी है. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जानिए बेस्ट टिप्स.
1. समझें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
कक्षा 6:विषय: गणित (50 प्रश्न, 150 अंक), इंटेलिजेंस (25 प्रश्न, 50 अंक), भाषा (25 प्रश्न, 50 अंक), सामान्य ज्ञान (25 प्रश्न, 50 अंक).
कुल: 125 प्रश्न, 300 अंक, 150 मिनट.
भाषा: हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में पेपर चुन सकते हैं. कक्षा 9:
विषय: गणित (50 प्रश्न, 200 अंक), इंटेलिजेंस (25 प्रश्न, 50 अंक), अंग्रेजी (25 प्रश्न, 50 अंक), सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न, 50 अंक), सामाजिक विज्ञान (25 प्रश्न, 50 अंक).
कुल: 150 प्रश्न, 400 अंक, 180 मिनट.
भाषा: केवल अंग्रेजी में.
सैनिक स्कूल सिलेबस (Sainik School Syllabus): एनसीईआरटी की किताबों (पिछली कक्षा का) पर आधारित होता है. सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट (aissee.nta.nic.in) से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
टिप: पहले पैटर्न समझें और फिर हर विषय के टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं.
2. स्टडी प्लान बनाएं
रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करें, जिसमें सभी विषयों को समय दें. गणित: 2-3 घंटे (यह सबसे ज्यादा अंक वाला सेक्शन है). बुद्धिमत्ता और भाषा: 1-1 घंटे. सामान्य ज्ञान/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान: 1-2 घंटे. हर हफ्ते एक दिन रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए रखें. सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई शुरू करें क्योंकि सैनिक स्कूल का अनुशासन भी ऐसा ही होता है.टिप: छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, जैसे हर हफ्ते 2-3 चैप्टर खत्म करना.
3. सही किताबों का चयन करें
गणित: एनसीईआरटी (कक्षा 5 या 8), आर.एस. अग्रवाल, अरिहंत सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा बुक. बुद्धिमत्ता: अरिहंत या एमटीजी की रीजनिंग बुक, पिछले साल के पेपर. भाषा: हिंदी/अंग्रेजी व्याकरण (लूसेंट या रेन एंड मार्टिन), शब्दावली बढ़ाने के लिए अखबार पढ़ें. सामान्य ज्ञान: लूसेंट जीके, करेंट अफेयर्स के लिए मासिक मैगजीन (प्रतियोगिता दर्पण), मैप प्रैक्टिस. विज्ञान/सामाजिक विज्ञान: एनसीईआरटी (कक्षा 8), सैनिक स्कूल गाइडबुक.टिप: सिलेबस के हिसाब से किताबें चुनें और बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करें.
4. सॉल्व करें मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर
हर हफ्ते कम से कम 1-2 मॉक टेस्ट दें. इससे टाइम मैनेजमेंट और स्पीड में सुधार होगा. पिछले 5 सालों के AISSEE पेपर हल करें. इससे सवालों का पैटर्न समझ आएगा. गलतियों को नोट करके उन्हें सुधारें.टिप: टेस्ट देते समय परीक्षा जैसा माहौल बनाएं. इसके लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं.
5. कमजोर सेक्शन पर करें मेहनत
गणित में अगर एलजेब्रा या ज्योमेट्री में दिक्कत है तो उसकी रोजाना प्रैक्टिस करें. इंटेलिजेंस में पहेलियां, पैटर्न और तार्किक सवालों पर फोकस करें. भाषा के लिए हर दिन 10-15 नए शब्द सीखें और उनका इस्तेमाल करें. सामान्य ज्ञान के लिए रोज अखबार पढ़कर नोट्स बनाएं.टिप: अपनी कमजोरी को ताकत बनाने के लिए एक्सट्रा समय दें.
6. टाइम मैनेजमेंट और रिवीजन पर फोकस
हर सवाल के लिए औसतन 1-2 मिनट का समय रखें. मुश्किल सवालों को लास्ट में अटेंप्ट करें. हर 15 दिनों में पूरे सिलेबस का रिवीजन करें. फॉर्मूले, फैक्ट्स और शब्दावली के लिए फ्लैशकार्ड बनाएं.टिप: परीक्षा से 15 दिन पहले सिर्फ रिवीजन और प्रैक्टिस पर ध्यान दें.
7. हेल्थ का भी रखें ध्यान
सैनिक स्कूल में मेडिकल टेस्ट भी होता है. इसलिए रोजाना 20-30 मिनट व्यायाम करें (दौड़ना, साइकिल चलाना, योग आदि). 7-8 घंटे की नींद लें और तनाव से बचें. सकारात्मक सोच रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें.टिप: स्वस्थ रहने से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी.
8. कोचिंग या सेल्फ स्टडी?
अगर संभव हो तो सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन कर लें. सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन संसाधन जैसे यूट्यूब ट्यूटोरियल, ऐप्स और सैंपल पेपर का इस्तेमाल करें.टिप: कोचिंग ले रहे हों तो भी सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दें.
काम के टिप्स
अपने माता-पिता या शिक्षकों से नियमित फीडबैक लें. ग्रुप स्टडी में दोस्तों के साथ सवाल-जवाब करें. परीक्षा से पहले AISSEE Admit Card 2025 और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.तैयारी का उदाहरण शेड्यूल:
सुबह 6:00-8:00: गणित (कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिस). 9:00-10:00: बुद्धिमत्ता (रीजनिंग). 10:30-11:30: भाषा (व्याकरण/शब्दावली). शाम 4:00-5:30: सामान्य ज्ञान/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान. रात 8:00-9:00: रिवीजन या मॉक टेस्ट.नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास और सही दिशा में मेहनत से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
First Published :
March 22, 2025, 10:20 IST