Last Updated:February 27, 2025, 10:01 IST
Education Ministry Statement: भारत सरकार ने सैम पित्रोदा के आईआईटी रांची में हैकिंग के दावों को निराधार बताया है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि रांची में आईआईटी नहीं है बल्कि आईआईआईटी है.

शिक्षा मंत्रालय ने सैम पित्रोदा को लताड़ लगाई है.
Education Ministry Statement: भारत सरकार ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के आईआईटी रांची में हैकिंग की घटना के दावों की जांच की है. शिक्षा मंत्रालय ने पित्रोदा के बयान को “निराधार” और “अज्ञानतापूर्ण” बताते हुए उन्हें स्पष्ट किया कि रांची में ऐसा कोई आईआईटी नहीं है.
सैम पित्रोदा ने 22 फरवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया “X” हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने रांची के आईआईटी में सैकड़ों छात्रों को संबोधित किया था, जब किसी ने हैक करके अश्लील सामग्री दिखानी शुरू कर दी. पित्रोदा ने कहा, “हमें इसे बंद करना पड़ा. क्या यह लोकतंत्र है? क्या यह निष्पक्षता है?”
सरकार का स्पष्टीकरण
शिक्षा मंत्रालय ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि रांची में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) है, आईआईटी नहीं. मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की है कि IIIT रांची ने यह बताया है कि पित्रोदा को किसी भी सम्मेलन या सेमिनार में लेक्चर देने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, चाहे वह फिजिकली रूप से हो या वर्चुअली.
आईआईटी की प्रतिष्ठा पर हमला
मंत्रालय ने पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह आईआईटी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास दिख रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि आईआईटी भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और इसकी प्रतिष्ठा छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों पर आधारित है.
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि यदि कोई प्रमुख संस्थान की छवि को खराब करने का प्रयास करेगा, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय ने दोहराया कि इस प्रकार के प्रयासों का कड़ा विरोध किया जाएगा.
पित्रोदा के पूर्व विवाद
इससे पहले, पित्रोदा ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इसे “बढ़ा-चढ़ाकर” पेश किया जा रहा है क्योंकि अमेरिका को “दुश्मन को परिभाषित करने की आदत है.”
ये भी पढ़ें…
Indian Army में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, 200000 से अधिक है सैलरी
आरआरबी एएलपी का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
First Published :
February 27, 2025, 10:01 IST