सोती हुई दादी को उठा ले गया तेंदुआ! पुणे के शिरूर में दिल दहलाने वाली घटना

9 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 15:13 IST

Leopard Attack: पुणे के शिरूर तालुका के इनामगांव में सोती हुई 95 वर्षीय लक्ष्मीबाई भोइते को तेंदुआ उठाकर ले गया और गन्ने के खेत में मार डाला. घटना से गांव में दहशत फैल गई और वन विभाग पर कार्रवाई का दबाव बना है....और पढ़ें

सोती हुई दादी को उठा ले गया तेंदुआ! पुणे के शिरूर में दिल दहलाने वाली घटना

शिरूर तेंदुआ हमला

पुणे जिले के शिरूर तालुका के इनामगांव गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां 95 साल की लक्ष्मीबाई भोइते अपने घर के सामने घास पर सो रही थीं. भोर के समय जब पूरा गांव नींद में डूबा था, तभी एक तेंदुआ नरम कदमों से आया और लक्ष्मीबाई पर झपट पड़ा. तेंदुआ उन्हें घसीटता हुआ पास के गन्ने के खेत में ले गया. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है.

सुबह तक नहीं मिली दादी, खेत में मिला शव
सुबह जब घरवाले उठे और लक्ष्मीबाई नजर नहीं आईं तो परिवार और गांववालों ने मिलकर उनकी तलाश शुरू की. कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में उनका शव मिला, जिस पर तेंदुए के हमले के साफ निशान थे. यह दृश्य देखकर गांव में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे इनामगांव में शोक का माहौल बन गया.

तेंदुए के खौफ से दहशत में आए गांव वाले
इस हमले के बाद इनामगांव और आसपास के गांवों में डर का माहौल फैल गया है. लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से तेंदुए की हलचल बढ़ गई थी, लेकिन अब इंसान पर हमला होना सबके लिए बड़ा झटका है.

वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को तुरंत पकड़ने की मांग की है. लोगों ने साफ कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जोरदार प्रदर्शन करेंगे. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा किया और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने गांव में पिंजरे लगाने और गश्त बढ़ाने की भी मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

गांव में मातम, वन विभाग पर टिकी सबकी नजर
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी डरे हुए हैं. सबकी नजर अब इस पर टिकी है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए कितनी जल्दी और कितनी सख्त कार्रवाई करता है. फिलहाल गांव में डर का साया बना हुआ है.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

April 26, 2025, 15:13 IST

homenation

सोती हुई दादी को उठा ले गया तेंदुआ! पुणे के शिरूर में दिल दहलाने वाली घटना

Read Full Article at Source