Last Updated:August 04, 2025, 06:45 IST
Siddaramaiah vs Shivakumar: कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुछ ऐसा कहा है, जिसका निशाना सीधा तौर पर सीएम सिद्धारमैया को माना जा रहा है.

हाइलाइट्स
डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी के त्याग की तारीफ की.शिवकुमार ने कहा- कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए तैयार नहीं होतेउन्होंने सिद्धारमैया का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ माना जा रहा.कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर लंबे समय से अंदरूनी खींचतान चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसका निशाना सीधे तौर पर सीएम सिद्धारमैया माने जा रहे हैं.
दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘संवैधानिक चुनौतियां’ में हिस्सा लेते हुए डीके शिवकुमार ने गांधी परिवार की जमकर तारीफ की. खासतौर पर उन्होंने सोनिया गांधी के 2004 में प्रधानमंत्री पद त्यागने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और उसे राजनीतिक बलिदान की मिसाल करार दिया.
सोनिया और मनमोहन का नाम लेकर किस पर निशाना?
उन्होंने कहा, ‘जब राष्ट्रपति ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बुलाया, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सत्ता महत्वपूर्ण नहीं है.’ उन्होंने तय किया कि एक सिख, एक अल्पसंख्यक और एक अर्थशास्त्री देश को संभाल सकता है और उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’
शिवकुमार ने सवाल किया, ‘क्या दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र में किसी ने ऐसा बलिदान किया है? आज तो लोग पंचायत स्तर की सीट भी नहीं छोड़ते. कुछ विधायक और मंत्री सत्ता साझा करते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोग इसके लिए तैयार नहीं होते.’
क्या कुर्सी छोड़ेंगे CM सिद्धारमैया?
अपने भाषण में उन्होंने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी टिप्पणी साफ तौर पर कर्नाटक की मौजूदा राजनीतिक स्थिति की ओर इशारा करती है, जहां शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सत्ता-साझेदारी को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं.
हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सार्वजनिक रूप से साफ किया था कि उनका कार्यकाल पूरे पांच साल का होगा और किसी प्रकार का कोई ‘पावर शेयरिंग डील’ नहीं है.
डीके शिवकुमार के इस बयान को उसी विवाद के संदर्भ में देखा जा रहा है, जहां वह खुद को कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता में लाने वाला प्रमुख रणनीतिकार बताते रहे हैं और उनके समर्थकों भी कई बार मुख्यमंत्री पद की दावेदारी उठा चुके हैं. शिवकुमार की यह टिप्पणी पार्टी के भीतर चल रहे सत्ता संतुलन की जटिलताओं को एक बार फिर सतह पर ले आई है, जो आने वाले समय में कांग्रेस नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 06:45 IST