सोशल मीडिया पर जीता राजा वाली जिंदगी! असल में करता गंदा काम; पूर्व सैनिक ने...

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 13:52 IST

Crime News: महाराष्ट्र के जलगांव में पूर्व सैनिक विट्ठल पाटिल ने शराबी बेटे हितेश की हत्या कर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में पिता ने बेटे की हत्या कबूल की और शव दफनाने की जगह बताई.

सोशल मीडिया पर जीता राजा वाली जिंदगी! असल में करता गंदा काम; पूर्व सैनिक ने...

पूर्व सैनिक विट्ठल पाटिल और बेटा हितेश

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एरंडोल तालुका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पूर्व सैनिक विट्ठल पाटिल ने अपने ही बेटे हितेश की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक मामला गुरुवार को तब सामने आया जब पुलिस को विट्ठल पाटिल का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसने इस पूरे मामले की परतें खोल दीं.

सुसाइड नोट में लिखा सच
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में विट्ठल पाटिल ने खुद बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार की. उन्होंने लिखा कि उनका बेटा शराब पीकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में उसकी हत्या कर दी. विट्ठल ने यह भी बताया कि हत्या के बाद उन्होंने बेटे के शव को कहां दफनाया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

रील स्टार था बेटा, शराब की लत से था परेशान
विट्ठल पाटिल मूल रूप से भवरखेड़ के रहने वाले थे, लेकिन वे पिछले कुछ सालों से एरंडोल के वृंदावन नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उनके बेटे हितेश सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर मशहूर हुए थे. हालांकि, उनकी जिंदगी में अंधेरा उनकी शराब की लत ने ला दिया था. शराब के नशे में धुत्त होकर वह अक्सर अपने पिता के पास जाता और उनसे झगड़ा करता था.

हत्या के बाद शव को दफनाया
लगातार मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर विट्ठल ने एक खौफनाक फैसला लिया और अपने ही बेटे की हत्या कर दी. सुसाइड नोट के अनुसार, उन्होंने हत्या के बाद बेटे के शव को भवरखेड़ा के एक नाले के पास दफना दिया. जब पुलिस ने जांच की तो वहां से हितेश का शव बरामद हुआ. इसके अलावा, घटनास्थल से एक सूती रस्सी भी मिली, जिससे संदेह है कि विट्ठल ने उसी से बेटे का गला घोंटा होगा.

Location :

Jalgaon,Maharashtra

First Published :

February 28, 2025, 13:51 IST

homenation

सोशल मीडिया पर जीता राजा वाली जिंदगी! असल में करता गंदा काम; पूर्व सैनिक ने...

Read Full Article at Source