सोशल मीडिया पर टीचर के दीवाने हुए लोग, 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 13:02 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शिक्षक बहुत एनर्जेटिक और शानदार तरीके से बच्चों को जिंदगी का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर टीचर के दीवाने हुए लोग, 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया VideoTeacher Viral Video: इस वीडियो पर बहुत पॉजिटिव कमेंट्स आए हैं

नई दिल्ली (Teacher Viral Video). शिक्षक को समाज का फाउंडेशन पिलर माना जाता है. कह सकते हैं कि उनकी गोद में देश का विकास और विनाश, दोनों पलते हैं. कुछ शिक्षक केवल सिलेबस तक सीमित न रहकर स्टूडेंट्स को जीवन का ऐसा शाश्वत सबक सिखा जाते हैं, जिसकी छाप उनके मन पर हमेशा के लिए रह जाती है. ऐसे ही एक शिक्षक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस टीचर ने एक प्राचीन कथा के जरिए बच्चों को कर्म, उद्देश्य और दान की सही परिभाषा समझाई.

टीचर का वायरल वीडियो दर्शाता है कि शिक्षा का सही अर्थ केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि व्यक्ति के अंतर्मन को जागृत करना भी है. क्लास में बच्चों को शांत, मग्न और जिज्ञासु देखकर स्पष्ट होता है कि शिक्षक का समझाने का ढंग कितना अनूठा और प्रभावी है. यह वीडियो याद दिलाता है कि महान सीखें अक्सर कहानियों के रूप में आती हैं और एक अच्छा गुरु वही है, जो अपने शिष्यों को केवल उत्तर नहीं देता, बल्कि उन्हें जीवन के मूलभूत प्रश्नों पर विचार करने के लिए प्रेरित भी करता है.

वायरल वीडियो में क्या खास है?

वायरल वीडियो की कहानी सतही दया (Superficial Pity) और गहरे ज्ञान (Deeper Wisdom) के बीच का स्पष्ट करती है. हम अक्सर किसी जरूरतमंद को देखकर इमोशनल हो जाते हैं और तुरंत उसकी मदद कर देते हैं. लेकिन हम उस समस्या की जड़ तक पहुंचे बिना की गई मदद के दूरगामी परिणामों पर विचार नहीं करते हैं. शिक्षक ने वीडिया में जो कहानी सुनाई, उससे सीख मिलती है कि बिना सोचे-समझे किए गए कर्म (भले ही नीयत अच्छी हो) हमेशा पॉजिटिव रिजल्ट नहीं देते हैं.

श्रीकृष्ण और अर्जुन की कहानी से मिला सबक

शिक्षक ने वायरल वीडियो में बताया कि दान या मदद तभी सफल होती है, जब वह व्यक्ति की असल जरूरत को संबोधित करे और उसे उस समस्या से स्थायी रूप से बाहर निकाल दे. यह कहानी भगवान श्रीकृष्ण और उनके शिष्य अर्जुन के बीच हुए संवाद पर आधारित है. इससे सीख मिलती है कि केवल दानवीर होना काफी नहीं है, बल्कि दूरदर्शिता और उद्देश्य के साथ दान करना ही सफलता की कुंजी है. यही कारण है कि यह वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू गया और इसे शिक्षा के बेहतरीन उदाहरण के रूप में शेयर किया जा रहा है.

5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वायरल वीडियो

डॉ. पूर्णिमा नामक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर टीचर का वीडिया शेयर किया है. इस वायरल वीडियो को अब तक 5 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे 24 हजार यूजर्स ने लाइक किया है, 6.3 हजार ने सेव किया है और 6.4 हजार ने रीट्वीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए डॉ. पूर्णिमा ने लिखा- कौन है यह टीचर? काश हमारे स्कूल में भी ऐसे टीचर रहे होते. वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने शिक्षक का नाम संजय अप्पन बताया है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 06, 2025, 13:02 IST

homecareer

सोशल मीडिया पर टीचर के दीवाने हुए लोग, 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

Read Full Article at Source