Last Updated:November 24, 2025, 10:40 IST
स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्री से ब्रीफकेस की जांच कराने को कहा. इसी दौरान उसके हाथ से ब्रीफकेस छूट गया. आरपीएफ का जवान मदद करने के लिए आगे बढ़ा. ब्रीफकेस पर हाथ लगाते ही उसे शक हुआ. इसके बाद यात्री से जांच कराने को कहा. यात्री पहले आनाकानी करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने खोला. अंदर देखते ही जवानों के होश उड़ गए.
हावड़ा स्टेशन में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली.नई दिल्ली. स्टेशन पर यात्री बड़ा से ब्रीफकेस लेकर जा रहा था. आरपीएफ कर्मी नियमित जांच के तहत उस कर्मी को रोका और जांच कराने को कहा. इसी दौरान उसके हाथ से ब्रीफकेस छूट गया. आरपीएफ का जवान मदद करने के लिए आगे बढ़ा. ब्रीफकेस पर हाथ लगाते ही उसे शक हुआ. इसके बाद यात्री से जांच कराने को कहा. यात्री पहले आनाकानी करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने खोला. अंदर देखते ही जवानों के होश उड़ गए. नोटों से भरा हुआ ब्रीफकेस था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क चलाकर स्टेशनों और ट्रेनों की जांच कर रहा है. इस अभियान के तहत सफलता मिल रही है. काफी मात्रा में मादक पदार्थ, नगदी बरामद हो रही है. पूर्व रेलवे को बड़ी सफलता मिली है.
हावड़ा स्टेशन में आरपीएफ कर्मी जांच कर रहे थे. तभी एक यात्री आया, उसका ब्रीफकेस बड़ा था, लेकिन साइज को देखते हुए वजन कम था. आरपीएफ के जवान ने मदद के लिए ब्रीफकेस उठाया तो हल्का लगा. उसको शक हुआ. तत्काल उस यात्री को रोका और अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद ब्रीफकेस खोलने कहा तो पहले वो लॉक न खोलने के लिए तरह तरह के बहाने बनाता रहा. इसके बाद अधिकारियों द्वारा सख्ती बरतने पर खोला. खुलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए.
नोटों की बड़ी खेप
ब्रीफकेस के अंदर नोटों की गड्डियां भरी थीं. इतनी बढ़ी मात्रा में नोट देखकर सभी दंग रह गए. तत्काल इसकी सूचना और ऊंचे अधिकारियों को दी. वे भी मौके पर पहुंचे और नोटों की गिनती शुरू की गयी. 37 लाख 64 हजार रुपये नोट निकले. पूछताछ में इन नोटों से संबंधित कोई उचित पेपर नहीं दिखा गया पाया. इसके बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की गयी.
‘ऑपरेशन सतर्क’
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जाने वाला ‘ऑपरेशन सतर्क’ एक सतर्कता अभियान है, जो रेल परिसरों में तस्करी, कर चोरी और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जाता है. इसका फोकस अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकली मुद्रा, बिना हिसाब की नकदी, तंबाकू उत्पादों, सोना-चांदी तथा हथियारों की तस्करी पर है. यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और अन्य एजेंसियों जैसे कस्टम्स, जीआरपी व उत्पाद विभाग के साथ कोआडीनेट स्थापित करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
November 24, 2025, 10:38 IST

1 hour ago
