Last Updated:April 03, 2025, 07:06 IST
Bikaner News : बीकानेर शहर में तीन लुटेरों ने पुलिस को तगड़ी चुनौती देते हुए एक कारोबारी के दो कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए. दिनदहाड़े हुई इस लूट से पब्लिक में सनसनी फैल गई. पुलिस लुटेरों की तला...और पढ़ें

पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में डेढ़ करोड़ रुपये की लूट.तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया.पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी.बीकानेर. बीकानेर में लुटेरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. बीकानेर शहर में तीन लुटेरों ने एक कारोबारी के दो कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए. बदमाश कार में सवार होकर आए थे. डेढ़ करोड़ की लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्थानीय थाना पुलिस के के साथ ही आईजी और एसपी भी मौके पर पहुंचे. बीकानेर में लूट की यह बड़ी वारदात बीछवाल थाना इलाके की इंद्रा कॉलोनी के पास हुई है. पुलिस लुटेरों की तलाश में दौड़धूप रही है.
बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि लूटी गई राशि कारोबारी रामवतार सारस्वत की थी. रामवतार के दो कर्मचारी मुकेश सारस्वत और संपत सारस्वत बैंक से स्कूटी पर यह रुपये ले जा रहे थे. उसी दौरान सफेद कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और रुपये से भरा बैग लूट लिया. बैग में 1 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपये थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में चारों तरफ नाकाबंदी करवाई. लेकिन लुटेरों का अभी तक कोइ सुराग नहीं लग पाया है.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेंद्र सागर, एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और सीओ सदर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकरी ली. लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वारदात वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
कारोबारी की तीर्थम चौराहे पर दो फर्में हैं
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामवतार सारस्वत की तीर्थम चौराह पर दो फर्मे हैं. सारस्वत कृषि जींस का कारोबार करते हैं. उनके कर्मचारी कुछ राशि घर से ले गए थे और कुछ बैंक से निकलवाई थी. लूट की वारदात के बाद कारोबारी सदमे में है. पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है. लूट की इस वारदात की सूचना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 07:06 IST