बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ काफी तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. वैसे तो पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में 25 अक्टूबर को इस तूफान के टकराने की आशंका है, लेकिन इन दोनों राज्यों की टेंशन अभी से बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी का अनुमान है कि 24 अक्टूबर की रात ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच तूफान के टकराने की संभावना है.
IMD की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक, इस चक्रवात की वजह से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों में भारी नुकसान हो सकता है. आईएमडी के इस अलर्ट को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं 23 से 26 अक्टूबर के बीच कुल 197 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
उधर कोलकाता एयरपोर्ट पर भी अधिकारियों ने इस चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में पुरी की यात्रा पर गए अपने राज्य के पर्यटकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को एक डिपरेशन में तब्दील हो गया. यह सिस्टम पूर्वी तट की तरफ बढ़ रहा है और इसके एक बड़े चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. आईएमडी ने कहा कि बताया यह अवसाद 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान और 25 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
दाना तूफान से निपटने के लिए ओडिशा में कैसी तैयारी
इतिहास में कई बड़े तूफानों की मार झेल चुका ओडिशा इस दाना चक्रवात से निपटने के लिए खास तैयारी में जुट गया है. इस तूफान के मद्देनजर भुवनेश्वर में दमकल विभाग ने मंगलवार को मॉक फायर ड्रिल किया. चक्रवात दाना से ओडिशा के 14 जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है. इन सभी जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल की गाड़ियां भेजी जाएंगी.
राज्य सरकार ने 250 राहत केंद्र और 500 अस्थायी आश्रय स्थल चिह्नित किए हैं. इसने राज्य सशस्त्र बलों के 30 प्लाटून के साथ विभिन्न जिलों में ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ODRAF) के 1,000 कर्मियों को तैनात किया है.
चक्रवात की स्थिति की नजर रखने के लिए राज्य ने छह जिलों- भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, बालेश्वर और मयूरभंज में छह टॉप अफसरों को भी तैनात किया है. ये अधिकारी इन संबंधित जिलों के कलेक्टर हैं.
ये ट्रेनें की गईं रद्द
इन तूफान को देखते हुए 23 से 26 अक्टूबर के बीच कुल 197 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में 94 ओडिशा से होते हुए दक्षिण की ओर (अप लाइन) जाने वाली हैं, जबकि 103 ओडिशा के रास्ते पूर्व (डाउन लाइन) की ओर जा रही थीं.
इन जिलों में स्कूल बंद
ओडिशा सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, नयागढ़, कटक और खुर्दा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी/पेशेवर संस्थान, पॉलिटेक्निक और आईटीआई तीन दिन (23 से 25 अक्टूबर) के लिए बंद रहेंगे.’ इन 14 जिलों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
कोलकाता एयरपोर्ट ने भी कसी कमर
चक्रवात दाना के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारी भी तैयारी में जुट गए हैं. कोलकाता के दमदम इलाके में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा, ‘फिलहाल, हवाई अड्डे के अधिकारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं. तूफान के चलते भारी बारिश की आशंका है, जिससे एयरपोर्ट परिसर और उसके आसपास जलभराव हो सकता है. हम स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’
Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, Weather Alert
FIRST PUBLISHED :
October 22, 2024, 21:10 IST