स्कॉर्पियो गैंग का आतंक, पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराकर हो गए फरार

2 hours ago

Last Updated:November 20, 2025, 20:37 IST

Dadra Nagar Haveli News: दादरा और नगर हवेली में बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो का आतंक बढ़ गया है. आरोपी पेट्रोल पंपों पर डीजल की टंकी फुल करवाकर QR कोड स्कैन का नाटक करता है और बिना भुगतान भाग जाता है. नरोली समेत तीन से अधिक पंपों पर ऐसी घटनाएं CCTV में कैद हुई हैं. पंप संचालकों ने सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

स्कॉर्पियो गैंग का आतंक, पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराकर हो गए फरारदादरा और नगर हवेली में बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो डीजल की टंकी फुल करवाकर QR कोड का बहाना बनाकर फरार हो जाती है.

न्यूज18 गुजराती
Dadra Nagar Haveli News:
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में इन दिनों पेट्रोल पंप संचालक एक काली स्कॉर्पियो से खौफ में हैं. कार का चालक पेट्रोल पंपों पर पहुंचता है, डीजल की टंकी फुल करवाता है और फिर पेमेंट के नाम पर QR कोड स्कैन करने का नाटक कर फटाफट फरार हो जाता है. तीन से अधिक पेट्रोल पंपों पर इसी तरह की वारदातें दर्ज हुई हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत फैल गई है.

काले रंग की स्कॉर्पियो की खास बात यह है कि यह बिना नंबर प्लेट के चलती है, इसलिए पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. सभी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिसके बाद पुलिस भी अब सक्रिय हो चुकी है. पंप संचालक इसे एक “संगठित धोखाधड़ी” का पैटर्न बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

नरोली पेट्रोल पंप की घटना- QR स्कैन का झांसा और फरारी

सबसे ताजा मामला सिलवासा के नरोली स्थित पेट्रोल पंप का है. यहां ब्लैक स्कॉर्पियो पहुंची और कर्मचारी से कहा कि टंकी फुल कर दें. डीजल भरने के बाद जब भुगतान की बारी आई, तो चालक ने कर्मचारी को अपना मोबाइल देते हुए कहा, “QR स्कैन कर दो.” जैसे ही कर्मचारी स्कैन करके मोबाइल लौटाने लगा, चालक मोबाइल लेकर झटके से गाड़ी स्टार्ट करता है और बिना एक रुपया दिए फरार हो जाता है. यह दृश्य साफ तौर पर CCTV फुटेज में दर्ज हुआ है.

लगातार बढ़ रही वारदातें- पंप मालिकों में दहशत

बिना नंबर प्लेट की ब्लैक स्कॉर्पियो कई बार देखी गई. 3 से अधिक पंपों पर डीजल भराकर बिना पैसे भागने की पुष्टि. QR कोड स्कैन का झांसा-सब जगह एक जैसा पैटर्न. CCTV फुटेज में गाड़ी हर बार कैद, लेकिन नंबर न होने से पहचान मुश्किल. पंप संचालकों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी.

इसी तरह की वारदातें क्यों बढ़ीं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा इंतजाम कम होते हैं. बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर भी अक्सर ज्यादा सवाल नहीं पूछे जाते, जिसका फायदा ऐसे लोग उठा रहे हैं. पंप कर्मचारी भी भीड़भाड़ के समय जल्दी में गलती कर बैठते हैं और आरोपी इसी कमजोरी को निशाना बना रहा है.

दादरा और नगर हवेली में इस स्कॉर्पियो के तीन और कारनामे

सूत्रों के अनुसार, नरोली के अलावा दूसरे इलाकों- दादरा, रक्खी और सिलवासा के बाहरी हिस्से में भी इसी काली स्कॉर्पियो द्वारा बिना भुगतान के फरार होने की रिपोर्ट मिली है. सभी घटनाओं में तरीका बिल्कुल समान दिखाई देता है, जिससे स्पष्ट है कि आरोपी पहले से प्लान बनाकर इसी रणनीति का उपयोग कर रहा है.

पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और गाड़ी के मॉडल और संभावित रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को मैच करने की कोशिश कर रही है. जांच टीमें यह भी देख रही हैं कि स्कॉर्पियो किसी गिरोह द्वारा चोरी की गई तो नहीं. स्थानीय पंप संचालकों से पूछताछ कर पैटर्न को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

सुरक्षा बढ़े, कार्रवाई हो: पंप संचालकों की मांग

पंप मालिकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ आर्थिक नुकसान ही नहीं, बल्कि सुरक्षा का भी बड़ा खतरा पैदा करती हैं. कई संचालकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बिना नंबर वाली गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पंपों को विशेष सुरक्षा निर्देश जारी हों.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 20, 2025, 20:37 IST

homenation

स्कॉर्पियो गैंग का आतंक, पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराकर हो गए फरार

Read Full Article at Source