Starbucks: मल्टीनेशनल कॉफी चेन स्टारबक्स को अमेरिका की एक कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल स्टारबक्स को एक डिलीवरी ड्राइवर को 4,34,74,20,000 रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है. आरोप है कि कॉफी का ढक्कन खुला रहने से ड्राइवर की गोद में गर्म कॉफी गिर गई, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जल गए. उसके गुप्तांगों में तो विकृति आई साथ ही उसकी नसों को भी काफी नुकसान हुआ.
कॉफी से झुलसा शरीर
दरअसल माइकल गार्सिया नाम के एक डिलीवरी ड्राइवर ने लॉस एंजिल्स स्थित स्टारबक्स के एक आउटलेट से कॉफी ली थी. आरोप है कि उस कॉफी का ढक्कन सही तरीके से बंद नहीं था. ऐसे में अचनाक गर्म कॉफी उनकी गोद में जा गिरी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए. उनके गुप्तांगों में परेशानी आ गई. वहीं उनकी नसों को भी काफी नुकसान हुआ. ड्राइवर ने स्टारबक्स पर मुकदमा दर्ज कर लापरवाही का आरोप लगाया.
कंपनी को देना होगा हर्जाना
मामले को लेकर कैलिफॉर्निया में एक ज्यूरी ने स्टारबक्स को आदेश दिया है कि वह माइकल गार्सिया को 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना दे. वहीं गार्सिया के वकील ने बताया कि जब गार्सिया को कॉफी दी गई थी तब उसका ढक्कन ठीक से बंद नहीं था, जिससे गर्म कॉफी उनके शरीर पर गिर गई. इसके चलते उन्हें शारीरिक पीड़ा, दुख, विकृति, अपमान, भावनात्मक परेशानी और निराशा का सामना करना पड़ा. इसलिए उन्हें हर्जाना देना पड़ा है.
फैसले के खिलाफ स्टारबक्स
स्टारबक्स कंपनी का कहना है कि वह अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी. वहीं कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि वह माइकल गार्सिया के साथ हुए हादसे से दुखी हैं, लेकिन कोर्ट की ओर से सुनाया गया यह हर्जाना बेहद ज्यादा है. उन्होंने कहा कंपनी हमेशा अपने स्टोर में सेफ्टी स्टैंडर्ड का ध्यान रखती है, जिसमें हॉट ड्रिंक्स की हैंडलिंग भी शामिल है.