Last Updated:April 26, 2025, 15:53 IST
Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों का वीडियो खूब वायरल होता है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन मौज मस्ती करते नजर आते हैं. मगर कभी-कभी ऐसे भी वीडियो मिल जाते है, जिन्हें देखने में भी शर्म आ जए, मगर कुछ वीडि...और पढ़ें

दुल्हन के एटिट्यूड का वीडियो वायरल हो रहा है.
Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का भंडार है. साथ ही यह लोगों के मनोरंजन का साधन भी बना हुआ है. देश की एक बड़ी आबादी सोशल मीडिया पर इनवॉल्वड हैं. लोग वायरल वीडियो देखना पसंद करते हैं. अगर शादियों के कॉन्टेट की बात करें तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. एक ऐसा ही वीडियो एक्स साइट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, दुल्हन ने ऐसा कुछ किया कि देखते ही लोग कह रहे हैं कि पूरा ससुराल खौफ में है.
दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर venom नाम के यूजर ने अपनी आईडी @venom1s से शादी का वीडियो अपलोड किया है. हालांकि, ये वीडियो ओरिजिनली Kiara नाम के यूजर द्वारा अपलोड किया गया है. इस वीडियो में शादी का एक दृश्य है. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर जयमाल के लिए तैयार हैं. तभी दुल्हन ने ऐसा कुछ किया कि लोग तो नहीं समझ पाए, मगर दूल्हा तुरंत समझ गया और वैसा ही किया जैसा कि दुल्हन ने इशारा किया.
अपलोड करने वाले यूजर ने वीडियो का कैप्शन दिया है, ‘ऐसी लड़की से शादी करना जो अपनी शादी के दिन भी गुस्से में रहती है और अपने पति को सबके सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर देती है, बहुत बड़ा खतरा है. ऐसी लड़की से कभी शादी मत करना, शादी टिक नहीं पाएगी.’
दरअसल, वीडियो में जयमाल हो रहा होता है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक दूजे को माला डालने के लिए तैयार हैं. मगर, दूल्हा जैसे ही फूल का माला डालने के लिए आगे बढ़ता है, तो दुल्हन पीछे हट जाती है. ऐसा एक दो बार होता है. फिर लड़की आंखों-आंखों में दूल्हे से कुछ इशारा करती है. तब दूल्हा आगे बढ़ता है और झुक जाता है, तब जाकर दुल्हन उसके माला डालती है. इस वीडियो को 6 लाख 45 हजार के करीब लोगों ने देखा है. हजारों यूजरों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.
माइंडहंटर नाम के यूजर कहते हैं, ‘आप जानते हैं, यह मज़ेदार है. जब आप किसी को गुलाबी चश्मे से देखते हैं, तो सभी Red Flag की तरह दिखते हैं. एक अच्छी पत्नी चुनने में बेबाकी बरतें. रेड फ्लेग से बचें.’अश्विनी रूपेश नाम के यूजर कहते हैं, ‘यह क्या था? पहले आप 6 फीट लंबे दूल्हे ढूंढते हैं, फिर उसे घुटनों के बल बैठा देते हैं. यह कोई सुखद दृश्य नहीं है. उम्मीद करते हैं सब ठीक होगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 15:53 IST