अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर नगर निगम ने आज अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई कर स्मार्ट सिटी अजमेर की कचहरी रोड की राह आसान कर दी है. निगम के दस्ते ने कचहरी रोड नाले पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया. नगर निगम की ओर से इसके लिए पहले ही 30 दुकानदारों को नोटिस दे दिए गए थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस के भारी जाब्ते के साथ नगर निगम के अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रही. अतिक्रमण हटाने के बाद पूरा इलाका खुला-खुला लगने लगा.
नगर निगम की ओर से रविवार को सुबह कहचरी रोड पर बनने वाले नाले की जद में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने और सड़क को चौड़ा करने के लिए यह कार्रवाई की गई. कचहरी रोड़ पर ब्रह्मपुरी से लेकर गांधी भवन तक बनने वाले नाले के निर्माण में कई अतिक्रमण बाधा बने हुए थे. इन अतिक्रमणों के कारण अब तक नाले का काम पूरा नहीं हो सका. वहीं अतिक्रमण के कारण आमजन को इस रास्ते पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
भारी पुलिस जाब्ता देखकर अतिक्रमियों ने साधी चुप्पी
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम बुलडोजर और पुलिस जाब्ते के साथ सुबह वहां पहुंची. इस दौरान दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए गए. इससे एक तरफ जहां नाला बनाने में आड़े आ रही बाधाएं हट गई वहीं लोगों की राह भी आसान हो गई. अब जल्द ही नाला बन जाने के बाद लोगों को और भी राहत मिल जाएगी. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता देखकर अतिक्रमणकारियों ने कोई विरोध नहीं किया. चुपचाप हटाया गया अपना सामान उठाकर ले गए.
प्रदेशभर में चल रहे हैं बुलडोजर
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने इस दिनों सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रखा है. अभियान के तहत बरसों से सरकारी जमीनों, सड़कों और अन्य रास्तों पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है. यह कार्रवाई राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य छोटे-बड़े शहरों में चल रही है. इस दौरान कई बार लड़ाई झगड़े के मामले भी सामने आए हैं.
Tags: Ajmer news, Bulldozer Baba, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 20, 2024, 13:44 IST