Last Updated:August 14, 2025, 20:39 IST

हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 15 और 16 अगस्त को शहर में सभी बूचड़खानों और ‘बीफ’ की दुकानों को बंद रखने के आदेश की बृहस्पतिवार को आलोचना की और इसे ‘निर्दयी एवं असंवैधानिक’ बताया. हाल ही में जारी एक अधिसूचना में जीएचएमसी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी सीमा के भीतर सभी बूचड़खानों और ‘बीफ’ की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है.
ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पूरे भारत में कई नगर निगमों ने इसी तरह के आदेश जारी किए हैं. हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने दावा किया, “दुर्भाग्य से जीएचएमसीओ ने भी इसी तरह का आदेश दिया है. यह कठोर और असंवैधानिक है.”
ओवैसी ने प्रतिबंध के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना की 99 प्रतिशत आबादी मांस खाती है. ओवैसी ने आरोप लगाया, “मांस की बिक्री पर लगाए गए ये प्रतिबंध लोगों की स्वतंत्रता, गोपनीयता, आजीविका, संस्कृति, पोषण और धर्म के अधिकार का उल्लंघन करते हैं.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
August 14, 2025, 20:39 IST