Last Updated:March 26, 2025, 16:19 IST
Land Claim News: देशभर में कई समुदाय ऐसे हैं, जिनके पास गज भर भी जमीन का टुकड़ा नहीं है. कई राज्य सरकारें ऐसे भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं. इसमें सफलता भी मिल रही है.

जम्मू-कश्मीर में 6020 आदिवासी परिवारों को जमीन पर उनका हक दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
जम्मू. देश में जमीन से जुड़ा मुद्दा काफी जटिल है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक लैंड डिस्प्यूट कोई नई बात नहीं है. पात्र लोगों को जमीन पर उनका कब्जा दिलाना सरकार के लिए कतई आसान काम नहीं है, पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है. अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर दावे को लेकर 46,090 आवेदन आए थे, जिनमें से 39,000 से ज्यादा दावों को खारिज कर दिया गया. वहीं, 6,020 आदिवासी परिवारों को 65,000 कनाल से ज्यादा की जमीन पर उनका कब्जा दिया गया. यह मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा था. इन दावों को फॉरेस्ट राइट्स एक्ट (FRA) के तहत निपटाया गया है.
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
March 26, 2025, 16:19 IST