हनीमून मनाने भी बाहर जाते हैं...कांग्रेस की 'नौकरी दो,पलायन रोको' यात्रा शुरू

6 hours ago

Last Updated:March 16, 2025, 15:19 IST

Bihar Politics News: कांग्रेस ने बिहार में 'नौकरी दो, पलायन रोको' अभियान शुरू किया. बिहार कांग्रेस प्रभारी और युवा नेता कन्हैया कुमार ने इसे महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से प्रेरित बताया और कहा कि रोजगार और पल...और पढ़ें

हनीमून मनाने भी बाहर जाते हैं...कांग्रेस की 'नौकरी दो,पलायन रोको' यात्रा शुरू

चंपारण के भितिहरवा में मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार.

पटना. बिहार विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष है और कांग्रेस ने बिहार ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ नाम से बड़ा अभियान शुरू किया है. यह अभियान बिहार यात्रा के स्वरूप में आगे बढ़ेगा और बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए पटना में समाप्त होगा. रविवार को पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर यह यात्रा बनकटवा पहुंची. यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और युवा नेता कन्हैया कुमार मौके पर रहे. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. इस दौरान कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात की और बिहार की जनता के मुद्दों को इस पूरी यात्रा में उठाया जाएगा. वहीं, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता की आवाज कांग्रेस बनेगी और महंगाई, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और मजदूरों का पलायन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा. कृष्ण अल्लावरू ने कहा कि जनता का के मुद्दों पर सरकार का दोबारा ध्यान खींचने के लिए यह यात्रा की जा रही है.जनता के बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं होती है और यात्रा के जरिए जनता के मुद्दों पर जनता की आवाज बन कर सरकार के सामने सवाल खड़ा करेंगे.

वहीं, यात्रा शुरू करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, 12 मार्च को गांधी जी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी. यह देश यात्राओं का देश है और हमेशा किसी ने किसी तरह की यात्राएं होती रहती हैं. सामाजिक,सांस्कृतिक और राजनीतिक यात्राएं होती हैं. यात्रा को सत्याग्रह के रूप में और अन्याय के खिलाफ न्याय की आवाज के तौर पर महात्मा गांधी ने अचूक हथियार के तौर पर उपयोग किया था. यह यात्रा करने के पीछे जो लक्ष्य है उसके मूल में बुनियादी सवाल हैं. रोजी-रोटी, शिक्षा से लोगों को गुमराह कर जिस तरीके से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है, इसके विरोध में यह यात्रा है. कन्हैया कुमार ने कहा, हम गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए, सीख लेते हुए एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के हमारे साथियों ने बिहार के युवाओं की इस यात्रा को शुरू किया है. बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए यह यात्रा पलायन और नौकरी के सवाल पर बिहार के समाज को को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा का उद्देश्य सबको समान शिक्षा, सम्मान और बराबर का आत्मसम्मान है.इस संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं हमारे मन में यही संकल्प है.

पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से कांग्रेस की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा की शुरुआत हो गई.

चुनावी वर्ष में यात्रा के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा, इस यात्रा का उद्देश्य है कि सबको नौकरी में सीट मिले, न कि विधानसभा में या लोकसभा में. यात्रा का जो उद्देश्य साफ-साफ है कि हम पलायन के सवाल को उठा रहे हैं. पलायन क्यों होता है? शिक्षा की कमी से, रोजगार की कमी से, स्वास्थ्य की कमी से और यह सरकार नहीं दे पाती है तो समाज में उन्माद फैलाती है, इसलिए लोगों को भड़काया जाता है. बिहार को बेहतर बनाना है तो काम देना पड़ेगा, रोजगार देना पड़ेगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि लोग बिहार का मुस्तकबिल तय करने के लिए अपने बच्चों और भविष्य के बारे में सोचें. उनके परिवार के लोग यहां से पलायन करते हैं, जो दंश झेलते हैं, उसके बारे में सोचें. इसीलिए यह यात्रा शुरू की गई है. कन्हैया कुमार ने कहा कि पलायन क्यों करना पड़ता है. बिहार में ना नौकरी है, ना शिक्षा है, ना सड़क है, ना सुरक्षा है. पढ़ाई के लिए, दवाई के लिए, कमाई के लिए… बाकी तो छोड़ दीजिए हनीमून के मानने के लिए भी बिहार के लोगों को बाहर जाना पड़ता है. कोई हमारे यहां घूमने के लिए नहीं आता है.

कन्हैया कुमार ने सवाल पूछा कि, आपने किसी पंजाब के लोगों को देखा है? हमारे खेतों में काम करते हुए किसी हरियाणा के लोगों को देखा है? कोई बेंगलुरु हमारे पास क्यों नहीं? कोई हैदराबाद हमारे पास क्यों नहीं? यह जो सच्चाई है बिहार का एक सबसे बड़ा दंश है. पलायन के मुद्दे को जान बूझकर राजनीति से, चुनाव के मुद्दे से जो दूर किया जाता है. इसीलिए, बिहार के नौजवान यह कहें कि वोट हम देंगे, सरकार हम चुनेंगे, तब मीडिया में, टीवी में स्टूडियो में और घोषणा पत्र में बिहार के नौजवानों का मुद्दा सबसे ऊपर होना चाहिए. इसीलिए हम यात्रा कर निकल रहे हैं.

Location :

Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar

First Published :

March 16, 2025, 15:19 IST

homebihar

हनीमून मनाने भी बाहर जाते हैं...कांग्रेस की 'नौकरी दो,पलायन रोको' यात्रा शुरू

Read Full Article at Source