Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
गाजा सीजफायर का क्रेडिट खुलकर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जा रहा है. हमास के चंगुल से रिहा किए गए 20 जीवित बंधक इजरायल की कस्टडी में आ चुके हैं. समंदर किनारे ट्रंप का चेहरा उकेरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति खुद इजरायल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एलान किया कि जंग खत्म हो चुकी है.
Written By Anurag Mishra|Last Updated: Oct 13, 2025, 02:55 PM IST
गाजा सीजफायर का क्रेडिट खुलकर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जा रहा है. हमास के चंगुल से रिहा किए गए 20 जीवित बंधक इजरायल की कस्टडी में आ चुके हैं. समंदर किनारे ट्रंप का चेहरा उकेरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति खुद इजरायल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एलान किया कि जंग खत्म हो चुकी है. इस बीच, एक लड़के की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी है और ये सवाल पूछा जा रहा है कि बिपिन जोशी कहां हैं? काफी समय से बिपिन की तस्वीर लेकर मां इजरायल की गलियों में घूम रही है. चिंता की वजह यह है कि 20 नामों में हिंदू बंधक का नाम नहीं है.
Anurag Mishra
अनुराग मिश्र ज़ी न्यूज डिजिटल में एसोसिएट न्यूज एडिटर हैं. वह दिसंबर 2023 में ज़ी न्यूज से जुड़े. देश और दुनिया की राजनीतिक खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर ...और पढ़ें