हमास ने सभी जिंदा 20 बंधकों को छोड़ा, पर हिंदू बिपिन जोशी को खोज रही मां की निगाहें

9 hours ago

गाजा सीजफायर का क्रेडिट खुलकर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जा रहा है. हमास के चंगुल से रिहा किए गए 20 जीवित बंधक इजरायल की कस्टडी में आ चुके हैं. समंदर किनारे ट्रंप का चेहरा उकेरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति खुद इजरायल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एलान किया कि जंग खत्म हो चुकी है. इस बीच, एक लड़के की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी है और ये सवाल पूछा जा रहा है कि बिपिन जोशी कहां हैं? काफी समय से बिपिन की तस्वीर लेकर मां इजरायल की गलियों में घूम रही है. चिंता की वजह यह है कि 20 नामों में हिंदू बंधक का नाम नहीं है. 

नेपाली स्टूडेंट को 7 अक्तूबर 2023 को अगवा किया गया था लेकिन सोमवार को जिन बंधकों को रिहा किया गया उसमें जोशी का नाम नहीं है. 

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source