हरियाणा का मोस्ट वांटेड नं.-1 गैंगस्टर मैनपाल हिरासत में, जल्द भारत लाया जाएगा

1 month ago

Last Updated:September 01, 2025, 07:52 IST

हरियाणा का मोस्ट वांटेड नं.-1 गैंगस्टर मैनपाल हिरासत में, जल्द भारत लाया जाएगामैनपाल बादली को कंबोडिया में हिरासत में लिया गया है.

हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को करीब 10 दिन पहले कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया है. भारत की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और हरियाणा पुलिस इस मामले में सक्रिय रूप से कम्बोडिया में मौजूद हैं और जल्द ही उसे भारत लाने की तैयारी कर रही हैं. हरियाणा पुलिस ने मैनपाल पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मैनपाल बादली हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में नंबर-1 पर था. 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से रिहा हुआ था. इसके बाद वह विदेश भाग गया और वहां से अपने गैंग को संचालित कर रहा था. मैनपाल पर हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. हैरानी की बात यह है कि जेल में रहते हुए भी उस पर हत्या का आरोप लगा था, जिसने उसे और भी कुख्यात बना दिया. मैनपाल बादली का अपराध की दुनिया में प्रवेश साल 2000 में हुआ, जब उसने अपने चाचा की हत्या की थी.

शुरुआत में वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीख रहा था, लेकिन इस घटना के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली. धीरे-धीरे वह हरियाणा के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक बन गया. उसका गैंग कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा, जिसमें हत्या, फिरौती और संगठित अपराध शामिल हैं.

केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद मैनपाल की कम्बोडिया में हिरासत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां उसे जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी हैं. मैनपाल की गिरफ्तारी से हरियाणा में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब उसके गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क पर भी नजर रख रही हैं.

हरियाणा पुलिस ने इस ऑपरेशन को गुप्त रखा था और कम्बोडिया की स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से मैनपाल को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई से यह साफ है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां विदेशों में छिपे अपराधियों को पकड़ने के लिए कितनी सतर्क और सक्रिय हैं. मैनपाल को भारत लाने के बाद उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 01, 2025, 07:52 IST

homenation

हरियाणा का मोस्ट वांटेड नं.-1 गैंगस्टर मैनपाल हिरासत में, जल्द भारत लाया जाएगा

Read Full Article at Source