हरियाणा के टोहाना में चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस पलटी, 24 सवारियां घायल

4 weeks ago
हरियाणा के टोहाना में बस हादसा.हरियाणा के टोहाना में बस हादसा.

टोहाना. हरियाणा के फतेहाबाद से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस बुधवार को टोहाना के पास सड़क किनारे पलट गई. बस में सवार काफी सवारियों, बस चालक व परिचालक को चोटें लगी. कुल 24 लोग घायल हुए हैं. बस पलटते ही ग्रामीण बस की तरफ दौड़े और लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई और घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों पर टोहाना के नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया. उधर, रोड की खराब हालत से क्षुब्ध लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया, जिस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बाद में जाम खोला गया.

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस आज सुबह फतेहाबाद से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी. बस रतिया से निकलकर जब टोहाना की तरफ रवाना हुई थी. टोहाना के पास गांव जमालपुर के पास ओवरब्रिज निर्माणाधीन के चलते वाहन जमालपुर से वाया दमकौरा होकर टोहाना निकल रहे हैं. इसी रोड पर चलते हुए रोडवेज बस अचानक साढ़े 8 बजे के करीब रोड के किनारे मिट्टी धंसने से पलट गई और वहां चीखोपुकार मच गई. वहां से गुजर रहे व आसपास काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. दर्जनभर से ज्यादा लोगों को चोटें लगी, जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया

उधर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि मेन रोड पर पुल बन रहा है तो उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था पुख्ता नहीं की गई. वाहन दमकौरा होकर निकल रहे हैं, लेकिन यह रोड सही नहीं है, वैकल्पिक के तौर पर इस रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया. लोगों ने कहा कि यदि कोई जान माल का नुकसान होता तो जिम्मेवारी कौन लेता है, वैकल्पिक रोड पर भी जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी.

Tags: Bus Accident, Fatehabad news, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 14:26 IST

Read Full Article at Source