Last Updated:April 15, 2025, 08:03 IST
Karnal News: करनाल के कैमला गांव के 24 वर्षीय मनीष की डेडबॉडी सिंगापुर के समुद्र से मिली है. परिवार ने कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था. अब वे बेटे की बॉडी घर लाने की गुहार लगा रहे हैं.

मनीष के परिवार में पिता भीम सिंह बुजुर्ग हैं और कोई काम नहीं करते.
हाइलाइट्स
हरियाणा के मनीष की सिंगापुर में संदिग्ध हालात में मौत.परिवार ने कर्ज लेकर मनीष को सिंगापुर भेजा था.परिवार ने सरकार से शव लाने में मदद की गुहार लगाई.करनाल. हरियाणा के करनाल के कैमला गांव के 24 साल के मनीष की डेडबॉडी सिंगापुर के समुद्र से बरामद हुई है. मनीष के बुजुर्ग माता-पिता ने बेटे को विदेश भेजने के लिए लाखों का कर्ज लिया था. अब वे अपने बेटे की आखिरी झलक पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, केरनाल के कैमला गांव के 24 वर्षीय मनीष की सिंगापुर में मौत हो गई. मनीष का शव मरीना बे के किनारे संदिग्ध हालात में मिला. मनीष करीब सात महीने पहले वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था. घर वालों ने कर्ज लेकर उसे सिंगापुर भेजा था. मनीष की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब परिवार शव को घर लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है.
मनीष के परिवार में पिता भीम सिंह बुजुर्ग हैं और कोई काम नहीं करते. मनीष की मां सुमन हाउसवाइफ हैं. मनीष की एक बहन और एक छोटा भाई भी है. लाखों रुपए का कर्ज लेकर मनीष को सिंगापुर का वर्क परमिट दिलाया गया था. फिलहाल पूरा परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. परिजनों ने सरकार से मांग की है कि उनके बेटे की बॉडी को देश लाने में मदद की जाए, ताकि उसे अपने गांव की मिट्टी नसीब हो सके.
सोमवार को फोन किया तो पता चला
मनीष के ताऊ रघुवीर ने बताया कि परिवार के लोगों ने मनीष को पैसे भेजने के लिए फोन किया था, तो उसने कहा था कि रविवार को भेज दूंगा. सोमवार को फोन आया कि मनीष की बॉडी समुद्र में मिली है. मनीष को वहां किसने बुलाया और कैसे बुलाया, इसकी कोई जानकारी नहीं है. मनीष कुंवारा था और करीब सात महीने पहले कर्ज लेकर सिंगापुर भेजा गया था. परिवार काफी गरीब है. सरकार से अपील है कि मनीष की बॉडी को वापस लाने में मदद करें और परिवार में किसी को रोजगार दिलाएं.
पिता रहते हैं बीमार
कैमला गांव के निवासी संदीप ने बताया कि जैसे ही परिवार और ग्रामीणों को मनीष की मौत की खबर मिली, पूरे गांव में मातम छा गया. मनीष ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और पूरा परिवार उसी पर निर्भर था. मनीष के पिताजी भी बीमार रहते हैं. जैसे-तैसे कर्ज लेकर उन्होंने मनीष को बाहर भेजा था. अब सरकार से अपील है कि मनीष की बॉडी को वहां से लाया जाए ताकि परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार कर सकें.
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
April 15, 2025, 08:03 IST