Last Updated:October 02, 2025, 09:42 IST
हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर प्रो. संपत सिंह ने विरोध जताया, जबकि बजरंग दास गर्ग ने डांस कर खुशी मनाई. पार्टी में मतभेद और जश्न दोनों दिखे.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा. (फाइल फोटो)हिसार. हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने का कांग्रेस में ही विरोध शुरू हो गया है. हिसार से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह ने हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाने पर सोशल मीडिया लिखा है कि” स्वर्गीय चौधरी भजन लाल जी के नेतृत्व में 2005 में 67 सीटें आने के बाद लगातार पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को फिर से पार्टी सौंप दी गई है.
दूसरी तरफ कांग्रेस के हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग दास गर्ग ने हुड्डा की नियुक्ति पर डांस कर खुशी जताई. प्रो. संपत सिंह ने कहा कि एक साल के मंथन के बाद क्या यही बदलाव है? युवाओं को आगे क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा? सरकार चोरी का जिम्मेदार ही अब पार्टी का झंडा बुलंद करेगा? इस क्षति की पूर्ति होना सिर्फ मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. इस निर्णय से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हताश हैं और जनता में अविश्वसनीयता की स्थिति है”.
गौरतलब है कि प्रो. संपत सिंह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही पूर्व सीएम कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमलावर हैं. वह पहले जहां हुड्डा ग्रुप के साथ पार्टी में नजर आते थे, मगर वह बाद में कुमारी सैलजा के ग्रुप में दिखाई देने लगे. इससे पहले कांग्रेस से पूर्व विधायक रण सिंह मान और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव नई नियुक्तियों पर सवाल उठा चुके हैं.
प्रो. संपत सिंह ने कहा कि एक साल के मंथन के बाद क्या यही बदलाव है?
एक तरफ विरोध दूसरी तरफ जश्न
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में हुड्डा गुट के नेताओं में हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर जश्न मनाया जा रहा है. शहरी जिला अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे बजरंग दास गर्ग कई महीनों बाद हिसार के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल के साथ डांस किया. बजरंग गर्ग ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बने पर व राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए लड्डू भी बांटे.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
October 02, 2025, 09:42 IST

3 weeks ago
