हरियाणा में मकान की छत्त गिरने से पति-पत्नी और उनके 5 साल के बेटे की मौत

7 hours ago

Last Updated:May 01, 2025, 06:26 IST

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई है. कच्चे मकान की हालत बेहद खराब थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ.

हरियाणा में मकान की छत्त गिरने से पति-पत्नी और उनके 5 साल के बेटे की मौत

अंबाला शहर के मोती नगर में यह घटना पेश आई.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला शहर के मोती नगर में कच्चे मकान की छत गिरने से से बड़ा दुखद हादसा हुआ. हादसे में पति पत्नी और उनके बच्चे की मौत हो गई. हादसे  के बाद खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर आया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों गंभीर रूप से घायलों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के मोती नगर में यह घटना पेश आई. यहां पर मोती नगर में एक कच्चे मकान की छत में लगा लोहे का गार्डर और छत भर भरा कर गिर गई. छत गिरने से उसे समय परिवार में मौजूद तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. छत गिरने की सूचना पाते ही प्रशासन पूरे अम्ले के साथ मौकाए वारदात पर पहुंचा और एंबुलेंस में अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर अदिति ने बताया कि तीनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी और ब्रॉट डेड इन्हें लाया गया था. बताया जा रहा है कि उनका कच्चा मकान गिर गया था.

दुखद हादसे की सूचना पाकर अंबाला शहर के एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और पूरी दुर्घटना का जायजा लिया. एसडीएम अंबाला दर्शन सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में जावेद (35), उसकी धर्मपत्नी अनु (32) और इनका पांच साल का बेटा नूर मोहम्मद शामिल हैं. ये सभी मोतीनगर के ही रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि मकान की हालत जर्जर थी, इसी वजह से यह हादसा हुआ.

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

homeharyana

हरियाणा में मकान की छत्त गिरने से पति-पत्नी और उनके 5 साल के बेटे की मौत

Read Full Article at Source