हरियाणा से आ रहा था ट्रक तो पीछे पड़ी पटना पुलिस, तलाशी ली तो हुआ बड़ा खुलासा

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 16:36 IST

Bihar पटना में फतुहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1 करोड़ की अवैध विदेशी शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब चंडीगढ़ से मंगाई गई थी और पटना में सप्लाई होनी थी. पटना पुलिस ने ट्रक...और पढ़ें

हरियाणा से आ रहा था ट्रक तो पीछे पड़ी पटना पुलिस, तलाशी ली तो हुआ बड़ा खुलासाफतुहा डीएसपी -1 अवधेश कुमार ने जानकारी साझा की.

पटना. राजधानी पटना की फतुहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन आरओबी धोबा पुल के समीप छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक से जहां 849 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, वहीं मौके से ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के नदौर जिले के सिल्की कला निवासी विनोद कुमार और नवगांव जिले के खुटहाली निवासी गौरव कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन, जीपीएस, एक फास्ट टैग के अलावा 5900 नगद रुपए भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि पुलिस टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि दनियावां इलाके से अवैध शराब लदा एक ट्रक पटना की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अवैध शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया, वहीं ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. फतुहा थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फतुहा डीएसपी -1 अवधेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा शराब की यह खेप चंडीगढ़ से मंगाई गई थी, जिसे पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में सप्लाई किया जाना था.

पटना में एक करोड़ की अवैध विदेशी शराब

फतुहा डीएसपी की माने तो अवैध शराब कारोबारियो द्वारा पुलिस जांच से बचने को लेकर शराब के कार्टून को लकड़ी के बुरादे से ढक कर ऊपर से तिरपाल से छुपा कर रखा गया था. डीएसपी ने बरामद शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ के आसपास बताया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर और खलासी की निशानदेही पर अवैध शराब माफियाओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है. लगभग एक करोड़ मूल्य की अवैध शराब बरामदगी को फतुहा डीएसपी ने इसे पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 17, 2025, 16:36 IST

homebihar

हरियाणा से आ रहा था ट्रक तो पीछे पड़ी पटना पुलिस, तलाशी ली तो हुआ बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source