पहुंच गया था एयरपोर्ट, अचानक पहुंची पुलिस, गिरफ्तार हुआ ललित मोदी का भाई समीर

1 hour ago

Last Updated:September 18, 2025, 18:56 IST

Samir Modi Arrested: ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से जुड़ा है.

पहुंच गया था एयरपोर्ट, अचानक पहुंची पुलिस, गिरफ्तार हुआ ललित मोदी का भाई समीरइंदौर में जीएसटी रेड.

नई दिल्ली: भगोड़े ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. जहां से वे शहर से बाहर जाने वाले थे. उन पर एक पुराने रेप केस में कार्रवाई की गई बताई जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि यह मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से जुड़ा है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है.

विवादों से घिरे रहे हैं समीर मोदी
समीर मोदी लंबे समय से विभिन्न कानूनी और कारोबारी विवादों में घिरे रहे हैं.

₹11,000 करोड़ की संपत्ति का विवाद: यह विवाद उनके पिता के.के. मोदी की संपत्ति को लेकर है. समीर मोदी, उनकी मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच यह कानूनी लड़ाई सालों से चल रही है. कोर्ट में यह मामला लगातार सुनवाई के दौर से गुजर रहा है. हमले का आरोप: साल 2024 में समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया. समीर मोदी का आरोप था कि यह हमला उन्हें कंपनी के बोर्ड से हटाने की साजिश का हिस्सा था. हालांकि उनकी मां की तरफ से इन आरोपों से इनकार किया गया. मानहानि केस: गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के दो डायरेक्टर्स ने समीर मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. इस मामले में दिल्ली की अदालत ने उन्हें समन भी भेजा. कंपनी शेयर विवाद: पारिवारिक संपत्ति विवाद और बोर्ड रूम टकराव के साथ-साथ, समीर मोदी पर कंपनी शेयर खरीद को लेकर भी कानूनी कार्यवाही चल रही है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 18, 2025, 18:40 IST

homenation

पहुंच गया था एयरपोर्ट, अचानक पहुंची पुलिस, गिरफ्तार हुआ ललित मोदी का भाई समीर

Read Full Article at Source