Last Updated:March 14, 2025, 14:09 IST
Haryana News: पंचकूला में क्राइम ब्रांच ने मूंगफली और पापड़ में छुपाकर गोवा भेजी जा रही 98 ग्राम चरस के साथ अमन रघुवंशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

आरोपी ने मूंगफली और पापड़ में चरस छुपाकर गोवा भेजने की कोशिश की थी.
हाइलाइट्स
पंचकूला से गोवा भेजी जा रही 98 ग्राम चरस बरामद.मूंगफली और पापड़ में छुपाकर भेजी जा रही थी चरस.आरोपी अमन रघुवंशी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला से गोवा कोरियर के जरिए चरस भेजने की योजना बना रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. कोरियर कंपनी के स्कैनर में मूंगफली और पापड़ के अंदर 98 ग्राम 14 मिलीग्राम चरस मिलने के बाद यह खुलासा हुआ.
दरअसल, क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह के निर्देश पर जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि आरोपी ने मूंगफली और पापड़ में चरस छुपाकर गोवा भेजने की कोशिश की थी. कोरियर कंपनी के स्कैनर में यह बात सामने आई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गोवा में चरस प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को पकड़ा है, जो मूंगफली और पापड़ में चरस भरकर गोवा भेजने की फिराक में था. कोरियर कंपनी के स्कैनर में यह बात सामने आई कि पार्सल में मूंगफली और पापड़ की बजाय चरस है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मोहाली में प्राइवेट जॉब करता है आरोपी
जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि डीटीसी कोरियर कंपनी के माध्यम से संदिग्ध सामान भेजा जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और कोरियर के लिफाफे पर भेजने वाले का मोबाइल नंबर भी मिला. लिफाफा गोवा भेजा जाना था. आरोपी ने चरस को मूंगफली और पापड़ के अंदर छुपाया हुआ था. इस मामले में अमन रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट जॉब करता है. जल्द ही इस मामले में गोवा में चरस प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Location :
Panchkula,Panchkula,Haryana
First Published :
March 14, 2025, 14:09 IST