हरियाणाः शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़ी, सियासत में कूदी और अब बन गईं मेयर

1 day ago

Last Updated:March 13, 2025, 06:47 IST

Haryana Nikay Chunav 2025 Results: यमुनानगर में भाजपा की सुमन बहमनी ने 73,319 वोटों से जीत दर्ज की और मेयर बनीं. उन्होंने शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़ सियासत में कदम रखा. जीत के बाद भव्य रोड शो किया और मंदिर में ...और पढ़ें

हरियाणाः शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़ी, सियासत में कूदी और अब बन गईं मेयर

यमुना नगर में मेयर चुनाव में जीत के बाद निकाला रोड शो.

हाइलाइट्स

सुमन बहमनी यमुनानगर की नई मेयर बनीं.सुमन ने 73,319 वोटों से जीत दर्ज की.जीत के बाद सुमन ने भव्य रोड शो किया.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत के बाद सुमन बहमनी ने एक शानदार रोड शो निकाला और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने 73,319 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला को मात दी. जीत के बाद उन्होंने शहर के बीचों-बीच एक भव्य रोड शो निकाला. इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.

यमुनानगर बीजेपी अध्यक्ष राजेश सपरा भी विक्ट्री का चिह्न दिखाते नजर आए. रोड शो खत्म करने के बाद सुमन बहमनी ने मंदिर जाकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि यह जीत पूरी बीजेपी टीम की मेहनत का नतीजा है. अब जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगी और लोगों के बीच जाकर उनके काम करूंगी.

जानकारी के अनुसार, सुमन बहमनी का जन्म 13 फरवरी 1970 को हुआ. उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करते हुए डबल एम.ए. (राजनीतिक शास्त्र) औऱ फिर एम.एड और एम.फिल (राजनीतिक शास्त्र) की डिग्री हासिल की.  हाल ही में उन्होंने DEO पद से उनकी रिटायरमेंट ली और सियासत में कदम रखा. हालांकि, वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट मांग रही थी. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEO) के पद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर भाजपा की सदस्यता ली थी. सुमन बहमनी के दो बच्चे हैं और बेटा सिविल इंजीनियर है, जबकि बेटी डॉक्टर है. 21 फरवरी को बेटी की शादी हुई थी. पति आयुष विभाग से रिटायर हुए हैं.

सुमन को मेयर पद के लिए 1,26749 वोट मिले

रिजल्ट के अनुसार, सुमन को मेयर पद के लिए 1,26749 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस की किरण को 53430 लोगों ने वोट डाला. इनेलो, बसपा और आप समर्थित प्रत्याशी मधु को 5671 वोट मिले. 2350 लोगों ने नोटा दबाया. जीत के बाद सुमन बहमनी ने कहा कि साथ ही शहर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और पुराने कामों को सिरे चढ़ाने सहित नए विकास कार्य कराएंगे. शहर को सफाई में अव्वल बनाया जाएगा.

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

March 13, 2025, 06:47 IST

homeharyana

हरियाणाः शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़ी, सियासत में कूदी और अब बन गईं मेयर

Read Full Article at Source