Holi 2025 Celebration: देश में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच रमजान के दूसरे जुमे के साथ रंगों का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. होली और जुमे (शुक्रवार) की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक ‘चौपाई का जुलूस’ भी निकाला गया. पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़के दंगों के बाद से संभल में तनाव जैसी स्थिति है.
शाही जामा मस्जिद में नमाज के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. होली की वजह से जुमे की नमाज के निर्धारित समय को एक घंटा बढ़ाकर 2.30 बजे कर दिया गया था. मस्जिद में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर जुमे की नमाज अदा की गई. मस्जिद के सदर जफर अली ने पहले दोनों समुदायों के सदस्यों से होली मनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करने का आग्रह किया था.
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “संभल जिले में 1,212 स्थानों पर होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लोगों ने नाच-गाकर और एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक उत्साह के साथ रंगों का त्योहार मनाया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 60 से अधिक जुलूस निकाले गए.”
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण इस बार पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके तहत शुक्रवार को संभल शहर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया. संभल को ड्रोन निगरानी के लिए 29 सेक्टर में विभाजित किया गया था और होली तथा जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
Holi 2025 LIVE: मथुरा में कैसे मनाई गई होली?
मथुरा शहर में पुलिस व प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच होली का त्योहार पूरी तरह से शांतिपूर्वक मनाया गया और जुमे की नमाज भी सकुशल सम्पन्न हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) डॉक्टर अरविंद कुमार के मुताबिक जिले में कहीं से कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी प्रकार की झड़प की सूचना नहीं मिली है. अब शनिवार को बलदेव के दाऊजी मंदिर प्रांगण में देवर-भाभी के बीच कपड़ा फाड़, कोड़े मार जैसे विशेषणों से विभूषित होने वाली होली देखने को मिलेगी. जिसे ब्रज की भाषा में ‘हुरंगा’ कहा जाता है.
Holi 2025 LIVE: ब्रज में रही होली की धूम, होली के रंगों से सराबोर हुए श्रद्धालु
फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर देर रात होलिका दहन के बाद सुबह से ही ब्रज में होली की धूम मचने लगी. हर तरफ गुलाल और रंगों की बौछार होते देखी गई. स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए श्रद्धालु भी होली के रंगों से सराबोर नजर आये. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष के प्रथम दिवस श्रद्धालुओं ने फालैन गांव में धधकती होली में से पण्डे के निकलने का चमत्कार देखा. इस बार यह मौका कभी आठ बरस तक लगातार जलती होली में से निकलने वाले सुशील पण्डा के छोटे पुत्र संजू पण्डा को मिला.
Holi 2025 LIVE: मणिपुर में सादगी से मनाई गई होली
हिंसा प्रभावित मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय ने शुक्रवार को होली का त्योहार लगातार दूसरे वर्ष सादगी से मनाया. समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक, होली या याओसांग पूर्वोत्तर राज्य में पांच दिन तक मनाया जाता है और इसकी आधिकारिक शुरुआत शुक्रवार शाम को पैलेस कंपाउंड में श्री गोविंदजी मंदिर परिसर और कुछ अन्य इलाकों में बनी फूस की झोपड़ियों को जलाने के साथ हुई. पिछले साल की तरह इस साल भी यह आयोजन त्योहार से जुड़ी धार्मिक गतिविधियों और सामुदायिक खेल आयोजनों तक ही सीमित रहा. आयोजकों के अनुसार, रात्रिकालीन सांस्कृतिक नृत्य जैसे कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. मई 2023 में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़क गई थी जिसमें कम से कम 250 लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.
Holi 2025 LIVE: बेलगावी में होली के जश्न में डूबे युवा
बेलगावी में युवाओं ने होली के त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया और रंगों में डूब गए. बेलगावी के जिला आयुक्त मोहम्मद रोशन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. भीमाशंकर गुलेड़ ने अपने परिवार के साथ मिलकर होली का आनंद लिया. एसपी के घर पर भी होली की धूम रही. दोनों अधिकारी रंगों से सराबोर होकर उत्सव में शामिल हुए और खुशी-खुशी मस्ती करते नजर आए. जिला परिषद के सीईओ राहुल शिंदे भी इस मौके पर रंग खेलते हुए मस्ती में डूबे दिखे.
Holi 2025 LIVE: गुजरात के द्वारका में धूमधाम से मनाया गया होली फूलडोल उत्सव
यात्राधाम द्वारका के प्रसिद्ध जगत मंदिर में होली फूलडोल उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने और उनके साथ होली खेलने के लिए मंदिर पहुंचे. भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां सभी ने रंगों और खुशियों के साथ इस त्योहार का आनंद लिया. फूलडोल उत्सव के दौरान भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. इस वजह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. भक्तों ने भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की और उनके साथ होली खेलकर खुद को धन्य महसूस किया. मंदिर के पुजारी परिवार ने भगवान को खास अबीर और गुलाल की पोटलियां पहनाईं. इसके बाद चांदी की पिचकारी से केसूदा रंग के साथ भगवान ने अपने भक्तों संग होली खेली. भक्त भी अपने प्रिय कान्हा के साथ रंगों में डूबकर खुशी से झूमते नजर आए.
Holi 2025 LIVE: बंगाल में होली समारोह के दौरान युवक की हत्या
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शुक्रवार को होली समारोह के दौरान हुई झड़प में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आकाश चौधरी उर्फ अमर को टीटागढ़ में घर के पास दोस्तों के साथ होली मनाते समय तीन से चार युवकों ने घेर लिया. हमलावरों ने उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार चाकू से वार किया. उन्होंने बताया कि आकाश को सरकारी बलराम अस्पताल खरदाहा ले जाया गया जहां से बेलघरिया के एक निजी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. यहां से उसे कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Holi 2025 LIVE: शाहजहांपुर में होली जुलूस के दौरान 'लाट साहब' पर फेंका गया पत्थर
शाहजहांपुर शहर में शुक्रवार को होली पर निकलने वाला ‘बड़े लाट साहब का जुलूस’ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. जुलूस के दौरान कुछ बच्चों ने लाट साहब पर पत्थर फेंका मगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि लाट साहब का जुलूस कुंचालाल से शुरू होकर पहले फूलमती मंदिर और टाउन हॉल होते हुए वापस कुंचालाल पर संपन्न हुआ. इस दौरान खिरनी बाग चौराहे पर जुलूस के पीछे से पांच-छह बच्चों ने ‘लाट साहब’ पर गुलाल और जूते-चप्पल के बाद एक पत्थर फेंका. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया.
इस सवाल पर कि क्या पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि लाट साहब का जुलूस कुंचालाल से शुरू होकर पहले फूलमती मंदिर पहुंचा, जहां लाट साहब ने पूजा अर्चना की. इसके बाद जुलूस परंपरा के अनुसार कोतवाली पहुंचा, जहां लाट साहब को सलामी दी गई. बाद में लाट साहब ने कोतवाल से पूरे साल हुए अपराधों का ब्यौरा मांगा. इस पर कोतवाल ने उन्हें बतौर रिश्वत एक शराब की बोतल तथा नकद धनराशि दी.
राजेश ने बताया कि इसके बाद जुलूस टाउन हॉल पहुंचा और वहां से होता हुआ कुंचालाल में सम्पन्न हो गया।
Holi 2025 LIVE: पाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली
पाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. होली का समारोह बृहस्पतिवार को ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) द्वारा आयोजित किया गया था, जो अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल करता है. कृष्ण मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था। मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल था. इस मौके पर केक काटा गया और मेहमानों को पारंपरिक मिठाइयां बांटी गई और प्रसाद वितरण किया गया. महिलाओं ने विभिन्न गीतों, विशेषकर अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ की धुन पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया.
ईटीपीबी के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ और होली समारोह का आयोजन किया गया।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
Holi 2025 LIVE: सलेम में उत्तर भारतीयों ने धूमधाम से मनाई होली
तमिलनाडु के सलेम शहर में उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों ने होली का त्यौहार उत्साह और खुशी के साथ मनाया. यह रंगों का त्यौहार खास तौर पर उन इलाकों में देखा गया, जहां उत्तर भारतीयों की संख्या ज्यादा है, जैसे नारायण नगर, देवेंथिरापुरम और वीरप्पन नगर. इस मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर होली की मस्ती में डूब गए. होली का त्यौहार हर साल की तरह इस बार भी सलेम में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर कर दिया. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इस उत्सव में शामिल हुआ. रंगों की बौछार और हंसी-ठिठोली ने पूरे शहर को जीवंत बना दिया. परिवार आपस में मिले, स्वादिष्ट पकवान बनाए गए और होली की खुशी को एक साथ बांटा गया.
Holi 2025 LIVE: बीजेपी ऑफिस में रंगों में सराबोर हो गए नेता-कार्यकर्ता
रांची के हरमू रोड स्थित झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को होली मिलन समारोह में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता रंगों में सराबोर हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में गीत-संगीत के बीच जमकर अबीर-गुलाल उड़े. बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि होली रंगों का त्योहार है. यह ऐसा मौका है, जिसमें सारे लोग तमाम मतभेदों को भूलकर रंगों के बीच एक हो जाते हैं. हमें सौहार्द्र के साथ एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करनी चाहिए. आज यहां हम सारे लोग ऐसी ही भावना के साथ जुटे हैं. मरांडी ने प्रदेश के लोगों को रंग पर्व की शुभकामनाएं दीं और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.
Holi 2025 LIVE: सीएम मोहन यादव ने अपने आवास पर जमकर मनाई होली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जमकर होली मनाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली के रंग भरने के लिए प्रयासरत हैं. मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह रंगों भरा त्योहार पूरे देश में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश दिनों-दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वह देशवासियों के जीवन में खुशहाली के रंग भरने के लिए प्रयासरत हैं.
Holi 2025 LIVE: एकनाथ शिंदे ने दी होली की बधाई
ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “…महाराष्ट्र के जितने दुख हैं, संकट हैं वे होली में जलकर खाक हो जाएं, हमारे महाराष्ट्र के भाई-बहनों के जीवन में खुशियां आ जाएं मैं ऐसी कामना करता हूं… यह सप्तरंग, यह आनंद, यह खुशी महाराष्ट्र की तमाम जनता के जीवन में बरकरार रहे. उसमें बढ़ोतरी हो जाए ऐसी हमारी कामना है…मुझे इस बात की भी खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है… मैं सभी को, हमारे विपक्ष और मित्र पक्ष दोनों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं…”
'संभल में प्यार से मनाई गई होली'
संभल, उत्तर प्रदेश: होली समारोह पर संभल CO अनुज चौधरी ने बताया, “सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी…”
Holi 2025 Live: मैनपुरी में शांति से मन रही होली
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: SP मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह ने बताया, “पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है… अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम लगातार गश्त कर रहे हैं कि किसी तरह की घटना ना हो. किसी तरह का कोई विवाद ना हो. इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है…”
Holi 2025: 'ऐसे तो नहीं मनाए जाने चाहिए त्योहार'
दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “… 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़े और कुछ नहीं हुआ. अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी की ये नई कवायद ठीक नहीं है. हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए? क्या त्योहार ऐसे ही मनाए जाने चाहिए?…”
Holi 2025 Celebration LIVE: होली और जुमे की नमाज के लिए दिल्ली पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम
Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली पुलिस होली के त्योहार और रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) की नमाज के मद्देनजर ‘हाई अलर्ट’ पर है. उसने जगह-जगह सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली में 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत पुलिस के सभी 15 जिलों में खासकर रिहायशी क्षेत्रों और होली समारोह के लिए लोकप्रिय स्थानों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है.
Holi 2025 Celebration LIVE: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाई होली
Holi 2025 Celebration LIVE: देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोश और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के प्रहरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का त्योहार मनाकर भाईचारे का संदेश दिया. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बड़े उत्साह और धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया. बीएसएफ की 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एन सी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने इस खास अवसर पर रंगों का उत्सव मनाया, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना. जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान, जवानों ने अपने आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और एकजुट होकर इस त्योहार का आनंद लिया.
Holi 2025 Celebration LIVE: पाकिस्तान में लोगों ने कैसे मनाई होली
भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मौजूद हिन्दू आज पूरे जोश के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में भी हिंदू समुदाय ने रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र होकर एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए. यहां देखें वीडियो
Holi 2025 Celebration LIVE: प्रवेश वर्मा के घर दिखा होली का रंग
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के घर भी होली मिलन समारोह मनाया गया. वर्मा के समर्थकों ने रंग गुलाल लगाकर उनको होली शुभकामनाएं दी.
Holi 2025 Celebration LIVE: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी दी होली की शुभकामनाएं
Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.’