Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
हवाई के ओआहु द्वीप पर पोआकाई खाड़ी के तट पर 26 प्राचीन चिन्ह अचानक फिर से उभर आए हैं और इनके दिखते ही हाहाकार मच गया है. करीब 10 साल बाद दिखे ये चिन्ह 1000 से 1400 ईस्वी के बीच के माने जाते हैं.
हवाई के ओआहु द्वीप पर पोआकाई खाड़ी के तट पर 26 प्राचीन चिन्ह अचानक फिर से उभर आए हैं और इनके दिखते ही हाहाकार मच गया है. करीब 10 साल बाद दिखे ये चिन्ह 1000 से 1400 ईस्वी के बीच के माने जाते हैं. स्थानीय हवाईवासी इन्हें अपने पूर्वजों की चेतावनी मानते हैं, जो समुद्र के बढ़ते जलस्तर और प्राकृतिक आपदाओं की ओर इशारा करते हैं. इन चिन्हों की मान्यताएं ऐसी हैं कि सुनकर पूरी दुनिया दंग रह जाएगी. जानें पूरी खबर.
खबर अपडेट हो रही है
कृष्णा पांडेय
कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें