हवाई सफर से जुड़ेंगे हिमाचल के 4 शहर, मनाली के भी बदलेंगे दिन, जानें प्‍लान

1 month ago

Airport News: हिमाचल प्रदेश के चार शहर जल्‍द ही हवाई सफर से जुड़ने जा रहे हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इन चारों शहरों में हेलीपोर्ट बनाने का फैसला लिया है. जिन चार शहरों में हेलीपोर्ट्स बनाए जाने हैं, उनमें चंबा, पालमपुर, रक्कड़ और रिकांगपिओ का नाम शामिल है. इन चारों शहरों में हेलीपोर्ट बनाने के लिए उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) 5.1 स्‍कीम में तहत प्रावधान किया गया है.

विमानन मंत्रालय के अनुसार, उड़ान राउंड 5.1 के तहत चार नए हेलीपोर्ट बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के चंबा, पालमपुर, रक्‍कड़ और रिकांगपिओ की पहचान की गई है. वहीं, मनाली में हेलीपोर्ट बनाने की योजना प्‍लानिंग स्‍टेज पर आ गई है. संजोली और बद्दी में हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के मंडी और रामपुर से हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है.

जल्‍द हिमाचल के पास होंगे अपने सात हेलीपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के विकास और पर्यटन को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट को अपग्रेड कर रीजनल कनेक्टिविटी स्‍कीम में शामिल किया गया है. इस योजना के तहत, हिमाचल प्रदेश में अब तक 30 रूट्स पर फ्लाइट शुरू की जा चुकी हैं. जल्‍द ही, हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों को सात हेलीपोर्ट और दो एयरपोर्ट के जरिए जोड़ दिया जाएगा, जो प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे.

सिर्फ 160 करोड़ रुपयों का ही हो सका इस्‍तेमाल
विमानन मंत्रालय के अनुसार, उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के एयरपोर्ट और हेलीपोट्र के अपग्रेडेशन के लिए करीब 213.52 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. 30 जून 2024 तक इस राशि से सिर्फ 160.48 करोड़ रुपए का ही इस्‍तेमाल किया गया है. उल्‍लेखनीय है कि आरसीएस स्‍कीम के तहत अब तक 13 हेलीपोर्ट, दो सीपोर्ट और 85 अनसर्वड एयरपोर्ट से 579 रूट्स पर उड़ान सेवा शुरू की गई है.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport

FIRST PUBLISHED :

August 2, 2024, 17:24 IST

Read Full Article at Source