हसबैंड-वाइफ 'बच्‍चा आ गया' कोडवर्ड से करने वाले से खेल, लेकिन पहुंच गई पुलिस

2 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 19:03 IST

हैदराबाद में हाई-प्रोफाइल लोग गांजे की लत से ग्रस्‍त पाए गए। दो कपल्‍स को गांजा का पैकेट खरीदते वक्‍त रंगे हाथों पकड़ा गया. कुल 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब इस मामले में पुलिस सप्‍लायर की तलाश कर...और पढ़ें

हसबैंड-वाइफ 'बच्‍चा आ गया' कोडवर्ड से करने वाले से खेल, लेकिन पहुंच गई पुलिस

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

हाइलाइट्स

हैदराबाद पुलिस ने कुल 14 लोगों को गांजा खरीदते हुए पकड़ा.तमाम लोग आईटी हब में नौकरी करते थे लेकिन नशे के आदी थे.इन्‍हें गांजा सप्‍लाई करने वाला युवक मौके से भाग निकला.

हैदराबाद के आईटी कॉरिडोर में बड़े-बड़े दफ्तरों में काम करने वाले प्रोफेशनल्‍स को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पता लगाया है. खासबात यह है कि इस गिरोह से हज्‍बैंड-वाइफ तक एक साथ गांजा खरीदने के लिए आया करते थे. पुलिस की पकड़ में ऐसे दो कपल भी आए हैं. पुलिस के मुताबिक ड्रग्‍स सप्‍लाई से पहले इस गिरोह का कोड-वर्ड था बच्‍चा आ गया. खासबात यह भी है कि पुलिस ने एक कपल को अपने बच्‍चे के साथ इस सप्‍लायर से गांजा खरीदते हुए पकड़ा.

फोन छोड़कर भागा तस्‍कर

हैदराबाद पुलिस के एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (ईगल) ने 14 लोगों को हिरासत में लिया, जो गांजा खरीदने आए थे. यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें एक महाराष्ट्र के तस्कर संदीप की मौजूदगी का पता चला. कहा गया कि उसे गच्चीबौली में ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए आना था. संदीप ने भागकर पुलिस को चकमा दे दिया, लेकिन उसका फोन पीछे छूट गया, जिसमें 100 से अधिक ग्राहकों के नंबर थे. ऑपरेशन में सादे कपड़ों में तैनात ईगल की टीम ने HDFC बैंक के पास जाल बिछाया. दो घंटे के भीतर, 14 लोग पकड़े गए, जिनमें आईटी कर्मचारी, एक छात्र, एक आर्किटेक्ट, एक डेंटल टेक्नीशियन और एक विज्ञापन एजेंसी कर्मचारी शामिल थे.

बेटे संग पहुंचा कपल

हैरानी की बात यह थी कि इनमें दो दंपति भी थे, जिनमें से एक अपने चार साल के बच्चे के साथ गांजा खरीदने पहुंचा था. पति को हिरासत में लिया गया, जबकि पत्नी और बच्चे को मादक पदार्थ परीक्षण में नेगेटिव आने पर छोड़ दिया गया. सभी 14 पकड़े गए लोगों का यूरीन टेस्ट पॉजिटिव निकला. पुलिस को संदीप के व्हाट्सएप संदेशों से कोडवर्ड “भाई, बच्चा आ गया भाई” का पता चला, जिसका इस्तेमाल वह ग्राहकों को गांजा उपलब्ध होने की सूचना देने के लिए करता था. यह कोडवर्ड ड्रग नेटवर्क की गुप्त कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

3000 में बेच रहे थे पैकेट

हैदराबाद पु‍लिस के मुताबिक पकड़े गए लोग 22 से 34 साल की उम्र के थे. ईगल के पुलिस अधीक्षक चेन्नूरी रूपेश ने बताया कि संदीप एक पुराना अपराधी था, जो 50 ग्राम गांजे के पैकेट 3,000 रुपये में बेचता था. उसने 3 लाख की कीमत का 5 किलो गांजा खरीदा था. इसे सप्‍लाई करने वो हैदराबाद लाया था. पुलिस अब व्हाट्सएप चैट और डिजिटल सबूतों का विश्लेषण कर नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने की कोशिश कर रही है. शेष 86 ग्राहकों को नशा मुक्ति केंद्रों में जाने की सलाह दी गई है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homecrime

हसबैंड-वाइफ 'बच्‍चा आ गया' कोडवर्ड से करने वाले से खेल, लेकिन पहुंच गई पुलिस

Read Full Article at Source