हाथ में था ज्वाइनिंग लेटर, आंखों में थी चमक, शान से पहुंचा सरकारी दफ्तर, फिर

5 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 18:10 IST

Kolkata News: हाथ में लेटर, चेहरे पर आत्मविश्वास और चाल में सरकारी अफसरों जैसी शान… लेकिन कोलकाता वन विभाग में पहुंचा शख्स निकला बड़ा जालसाज़. फर्जी लेटर लेकर ड्रामा करने वाला का जानिए कैसे खुला राज.

हाथ में था ज्वाइनिंग लेटर, आंखों में थी चमक, शान से पहुंचा सरकारी दफ्तर, फिर

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सरकारी दफ्तर पहुंचा युवक. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

युवक फर्जी लेटर लेकर वन विभाग में करने पहुंचा ‘जॉइनिंग’.पुलिस ने आरोपी सुकुमार मंडल को गिरफ्तार किया.दो साल से नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहा था ठगी.

न्यूज18 बांग्ला
Kolkata News:
कोलकाता में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और हँसी भी आएगी. मालदा निवासी सुकुमार मंडल एक दिन वन विभाग के दफ्तर में ऐसे घुसे जैसे अब जाकर सीधा काम करेगा. हाथ में लेटर, चेहरे पर कॉन्फिडेंस और चाल में सरकारी नौकरी का गुरूर. अंदर घुसते ही बोले “मैं आ गया हूं, मेरी ज्वाइनिंग करिए.” लेकिन जब अफसरों ने उनकी फाइल देखी, तो उनके चेहरे पर मुस्कान नहीं, बल्की शक की लकीरें गहराने लगीं.

अधिकारियों ने जब ज्वाइनिंग लेटर को ध्यान से देखा तो पाया कि डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ है. जब विभाग की टीम ने उसे क्रॉस चेक किया तो फर्जीवाड़े की कहानी सामने आने लगी. मामला गंभीर होते ही 20 सितंबर 2024 को वन विभाग ने साल्ट लेक नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस की जांच में पता चला कि ये ‘नौकरी वाला खेल’ सिर्फ एक दिन की नौटंकी नहीं थी बल्कि सुकुमार मंडल पिछले दो साल से लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था.

पढ़ें- CBI चीफ बनकर उड़ाए करोड़ों! ‘डिजिटल अरेस्ट’ से दहशत फैलाता था भोपाल का राजा

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि सुकुमार नारायणपुर इलाके में रह रहा था और वहीं से वह अपनी स्क्रिप्टेड जॉइनिंग लेटर्स की फैक्ट्री चला रहा था. कभी वन विभाग, कभी रेलवे सुकुमार हर सेक्टर में “आ गया मैं” स्टाइल से एंट्री मारता था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया और आज उसे बिधाननगर उपजिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. सबसे बड़ी बात ये कि अब पुलिस इस बात की तह में जा रही है कि क्या इस ‘एक्टर’ के साथ कोई और ‘को-स्टार’ भी है या ये शो उसने अकेले ही चला रखा था.

इस अजब-गजब केस ने सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सोचिए कोई आम आदमी फर्जी लेटर लेकर ऐसे घुस जाए और झूठी नौकरी मांग ले तो असली कर्मचारी क्या करें? पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि सुकुमार के पास ये फर्जी लेटर कहां से आए, कितनों को उसने झांसा दिया और अभी और कितने “आ गया मैं” कहने वाले उसकी कतार में हैं. फिलहाल तो दफ्तर वालों ने राहत की सांस ली है कि सुकुमार जैसे ‘रिलायंस वाले आत्मविश्वास’ को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

हाथ में था ज्वाइनिंग लेटर, आंखों में थी चमक, शान से पहुंचा सरकारी दफ्तर, फिर

Read Full Article at Source