हिमाचल प्रदेश: 15 दिन पहले खरीदी कार हादसे का शिकार, चाचा और भतीजे की मौत

5 days ago

Shimla Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, 15 दिन पहले खरीदी नई कार, सड़क से लुढ़की सेब के बागीचे में फंसी, चाचा-भतीजे की मौत

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

हिमाचल प्रदेश

/

Shimla Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, 15 दिन पहले खरीदी नई कार, सड़क से लुढ़की सेब के बागीचे में फंसी, चाचा-भतीजे की मौत

शिमला. हाल ही में पंद्रह दिन पहले ही नई कार खरीदी. चाचा भतीजा इसी में सवार थे. फिर हादसा हुआ और कार के जहां परखच्चे उड़ गए. वहीं, चाचा भतीजे की भी मौत हो गई. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है. यहां पर एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों का जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रोहडू के चढ़गांव के अंतर्गत बढियारा गांव के जलवाड़ी रोड़ पर यह घटना पेश आई है. शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास कार हादसा हुआ. जब ऑल्टो कार जांगला के बढ़ीयारा-जालवाड़ी सड़क पर जांगला की तरफ जा रही थी तो ड्राइवर ने गाड़ी से अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से लुढ़कते हुए सेब के बागीचे में जा पहुंची.  कार में दो ही लोग सवार थे और इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसे अस्पताल ले जा रहे तो रास्ते मे उसने भी दम तोड़ दिया. बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

मृतकों की पहचान मान सिंह ठाकुर (52) झलवाड़ी और हेम सिंह (33) तहसील रोहड़ू, शिमला के रूप में हुई है. ये दोनों चाचा भतीजा थे. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे है. शिमला में इस माह में काफी हादसे हो चुके हैं.

कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई.कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई.

Tags: Car accident, Maruti Alto 800

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 06:50 IST

Read Full Article at Source