हिमाचल प्रदेश का एक और लाल शहीद, हवलदार सुरेश कुमार पंचतत्व में हुए विलीन

2 hours ago
हिमाचल प्रदेश के मंडी के हवलदार सुरेश कुमार शहीद हो गए हैं.हिमाचल प्रदेश के मंडी के हवलदार सुरेश कुमार शहीद हो गए हैं.

मंडी. वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के एक और लाल ने सरहद की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया. मंडी जिला के सदर उपमंडल के बग्गी तुंगल गांव के 42 वर्षीय हवलदार सरेश कुमार लेह लद्दाख में डयूटी के दौरान शहीद हो गए. गुरुवार को को शहीद हवलदार सुरेश कुमार का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 17 वर्षीय बेटे पीयूष ने शहीद पिता को अंतिम सलाम कर मुखाग्नि दी. इसके पहले, जैसे की पार्थिव देह घर पहुंची तो भारत माता की जय और शहीद सुरेश कुमार अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. परिजनों सहित सैंकड़ो लोगों ने शहीद सुरेश कुमार को अंतिम विदाई दी.

शहीद सरेश कुमार की धर्मपत्नी धनी देवी, माता प्रोमिला देवी, 19 वर्षीय बेटी शबनम और बेटे  पीयूष ने सेल्यूट कर आखिरी विदाई दी. इससे पहले, दोहपर बाद जैसे ही पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो सड़क पर मौजूद स्कूली बच्चों और क्षेत्रवासियों ने भारत मात की जय के नारों के साथ शहीद हवलदार सुरेश कुमार की पुष्पाजंलि अर्पित की.

शहीद हवलदार सुरेश कुमार बीते 25 साल से 18 डोगरा रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे और इन दिनों वे लेह लद्दाख में तैनात थे. बैटल फील्ट में सेवाएं देते हुए सुरेश कुमार की अचानक तबीयब बिगड़ गई और इस दुनिया को अलविदा कह गए. परिजनों के अनुसार, दिवाली से 2 दिन पहले ही हवलदार सुरेश कुमार अपनी छुट्टी काट कर लेह लद्दाख के लिए गया था. उधर, एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि सेना की ओर से प्रशासन को जवान के वीरगति की सूचना का समाचार प्राप्त हुआ हैं. सेना की तरफ से मिले पत्र में बैटल फील्ड कैजुल्टी बताया गया है.

शहीद सुरेश कुमार का गुरुवार को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

सीएम और अन्य नेताओं ने जताया शोक

हवलदार सुरेश कुमार की शहादत पर राज्यपाल हिप्र शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुक्खविंदर, सिंह सुक्खू व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा  “उनका बलिदान देश के प्रति सर्वोच्च समर्पण और साहस का प्रतीक है, जिसे सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ स्मरण किया जाएगा.

राकेश कुमार की भी हुई थी शहादत

हाल ही में मंडी के बल्ह इलाके के नायब सूबेदार राकेश कुमार भी कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वह 44 साल के थे. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इसी बच मंडी का एक और फौजी जवान शहीद हो गया.

Tags: Himachal Pradesh News Today, Indian Army latest news, Indian Army Pride Stories, Ladakh Indian Army

FIRST PUBLISHED :

November 15, 2024, 06:39 IST

Read Full Article at Source